19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फूलचन्द जैन की पुण्य तिथि पर आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 1797 लोगों ने कराया जांच

स्वास्थ्य शिविर में १७९७ लोगों ने कराई जांच

2 min read
Google source verification
Health

मुंगेली. स्व. फूलचंद जैन जन्म एवं पुण्य स्मृति के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर पेंडाराकापा में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर 1797 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।

मुख्य अतिथि मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने मरीजों को आगे की उपचार के लिए शासन स्तर पर सहयोग दिलाने जाने की बात कही। उन्होंने स्व. फूलचंद जैन के कार्यों एवं उनके योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एक अच्छी पहल है। राजनांदगांव के शिशु रोग विशेषज्ञ पद्मश्री प्राप्त डॉ. पुखराज बाफना ने स्व. फूलचंद जैन को एक आदर्श व्यक्तित्व का धनी बताते हुए उनके कार्यों को आगे बढ़ाने में स्वास्थ्य शिविर को एक कदम बताया। प्रदेश के प्रथम न्यूरोफिजीशियन डॉ. एसके तमेर ने स्व. जैन के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में उपस्थित चिकित्सक अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हंै। जो शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हंै। क्षेत्र के लोगों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। बिलासपुर संभागायुक्त टीसी महावर ने स्व. जैन के व्यक्तित्व का स्मरण करते हुए उनके साथ बिताए हुए संस्मरणों को साझा किया। रायपुर संभागायुक्त बृजेशचंद्र मिश्रा ने स्व. फूलचंद को एक व्यक्ति नहीं संस्था के रूप में याद करते हुए उनसे बहुत कुछ सीखने की बात कही। शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सक डॉ. पुखराज बाफना, डॉ. एसके तमेर, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. सुरेन्द्र शुक्ला, डॉ. शिव सेवक मिश्रा, डॉ. अमर सिंह ठाकुर, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. प्रशांत ठाकुर, डॉ. अजय पराशरे, डॉ. अकुर सिंघल, डॉ. लवलेश राठौर, डॉ. अरविंद साहू, डॉ. जीएस दाऊ, डॉ. शिवपाल सिदार, डॉ. कमलेश खैरवार, डॉ. पीसी अगारे, डॉ. एसके मांझी, डॉ. उज्ज्वला तमेर, डॉ. मधुलिका ठाकुर, डॉ. प्रमिला दाऊ व डॉ. अंजली गुप्ता को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। शिविर में कुल 1797 लोगों ने लाभ उठाया। इनमें स्त्रीरोग के 53, ब्लड प्रेशर, शुगर के 61, इको के 36, न्यूरोलॉजी के 27, हृदय रोग के 137, आर्थोपेडिक्स के 120, शिशुरोग के 48, टीबी के 351, दवाई के 610 एवं पैथालॉजी के108 लोगों की जांच की गई। वहीं ३४० लोगों को चश्मा वितरित किया गया। शिविर में चलित नेत्र चिकित्सालय वाहन में आधुनिक मशीनों से मरीजों की आंख जांच एवं चश्मे का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य दिलीप ताम्रकार ने किया। शिविर में स्व. फूचंद जैन जन्म एवं पुण्य तिथि समारोह समिति के पदाधिकारी प्रकाश लोढ़ा, पं. दीनानाथ उपाध्याय, कलेक्टर नीलम नामदेव एक्का, पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर, गिरीश शुक्ला, शिवकुमार बंजारा, सीएमएचओ डॉ. आरएल घृतलहरे, लोकनाथ सिंह, रघुनाथ सिंह, जेठमल कोटडिय़ा, मोहन भोजवानी, मानस प्रताप सिंह, सुनील पाठक, प्रेम आर्य, दीनानाथ केशरवानी आदि मौजूद रहे।