कारोबार

Working Women को यहां मिल रहा है सबसे सस्ता Home Loan, जानिए कितनी हैं ब्याज दरें

Union Bank of India ने कामकाजी महिलाओं के लिए Home Loan की दरों में कटौती
अब पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को मिलेगा Cheapest Home Loan, 6.7 फीसदी फीसदी होगी ब्याज दर

नई दिल्लीAug 04, 2020 / 12:39 pm

Saurabh Sharma

Know About UBI Home Loan Interest Rate For Working Women

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से होम लोन की ब्याज दरों ( Home Loan Interest Rates ) में लगातार कटौती देखने को मिली है। खासकर सरकारी बैंकों में होम लोन की ब्याज दरें ( Home Loan Interest Rates in Government Banks ) 7 फीसदी से नीचे आ गई हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India ) भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है। खास बात तो ये है कि यूनियन बैंक की ओर से कामकाजी महिलाओं के होम लोन की दरों ( UBI Home Loan Interest Rate ) में सबसे ज्यादा राहत दी है। बैंक महिलाओं को अब तक के सबसे निचली स्तर पर जाकर होम लोन दे रहा है। बैंक की ओर से महिलाओं के लिए ब्याज दरें ( UBI Home Loan Interest Rate For Working Women ) 6.7 फीसदी पर आ गई हैं। वहीं शर्त यह है कि उस महिला का सिबिल स्कोर 700 या उससे ज्यादा का होना चाहिए। आइए आपको भी बताते हैं कि यूनियन बैंक की ओर से क्या दरें फाइनल की हैं।

यह भी पढ़ेंः- PAN Card खो जाने पर कैसे नया बनवाएं, क्या है Online Process?

होम लोन ब्याज दरों में नौकरीपेशा महिलाओं को बड़ी राहत
यूनियन बैंक के अनुसार नौकरीपेशा महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले कम ब्याज दरों पर होम लोन दिया जा रहा है। यूबीआई में कामकाजी महिला जिसका सिबिल स्कोर 700 है तो उसे 6.70 फीसदी की ब्याज दर से होम लोन मिल रहा है। वहीं नौकरीपेशा पुरुषों को 6.75 फीसदी की दर से होम लोन दिया जा रहा है। वहीं नॉन सैलरीड लोगों को 6.90 फीसदी की ब्याज पर होम लोन मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- अगर नहीं किया है Sovereign Gold Bond निवेश तो अभी है सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानिए कितना होगा फायदा

कुछ ऐसा है बैंक का स्लैब
– सैलरीड महिला को 30 लाख रुपए तक के होम लोन पर केवल 6.7 फीसदी का ब्याज देना होगा।
– 30 लाख रुपए से 75 लाख रुपए तक के होम लोन के लिए ब्याज दर 6.95 फीसदी हो जाएगा।
– बैंक ने 75 लाख रुपए से ज्यादा के होम लान पर शुरुआती ब्याज दर 7 फीसदी कर दी हैै।

यह भी पढ़ेंः- DGCA ने Spicejet की इस Scheme पर लगाई रोक, जानिए पीछे का कारण

एलआईसी ने भी की थी 7 फीसदी से नीचे
यूबीआई ही नहीं बल्कि एलआईसीएचएफएल की ओर से भी होम लोन की ब्याज दरों में लगातार कटौती देखने को मिली है। कुछ ही दिनों में कंपनी की ओर से अपनी ब्याज दरों में कटौती करते हुए 6.90 फीसदी पर लेकर आ गया है। वहीं दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से होम लोन के ब्याज दर 6.95 फीसदी है।

यह भी पढ़ेंः- 2.5 करोड़ कर्मचारियों की Jobs पर लटकी तलवार, कब आएगा Hotel और Hospitality Sector में सुधार

और कम हो सकती हैं ब्याज दरें
जानकारों की मानें तो आने वाले समय में बैंक और एनबीएफसी कंपनियों में इंट्रेस्ट रेट्स को लेकर जंग छिडऩे वाली हैं। जिसकी वजह से होम लोन की ब्याज दरों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती हैं। वास्तव में कंपनियां ज्यादा ब्याज पर होम लोन प्रोवाइड करा रही हैं, उनके कस्टमर दूसरे बैंकों की ओर भाग रहे हैं, जहां उन्हें कम ब्याज दर पर लोन मिल रहा है। सरकारी बैंकों में होम लोन की ब्याज दरें बीते दो दशकों से भी नीचे आ गई हैं।

यह भी पढ़ेंः- देश के 40 करोड़ लोग हो चुके हैं इस Bank Account के मुरीद, जानिए क्या है खासियत

इन बैंकों पर भी डालें एक नजर

Home / Business / Working Women को यहां मिल रहा है सबसे सस्ता Home Loan, जानिए कितनी हैं ब्याज दरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.