scriptMuzaffarnagar Mahapanchayat में बीजेपी पर बरसे राकेश टिकैत, कहा- देश में सेल फॉर इंडिया का लगा बोर्ड, इन मुद्दों पर सरकार को घेरा | Kisan Mahapanchayat rakesh tikait targets bjp government | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Muzaffarnagar Mahapanchayat में बीजेपी पर बरसे राकेश टिकैत, कहा- देश में सेल फॉर इंडिया का लगा बोर्ड, इन मुद्दों पर सरकार को घेरा

Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान पंचायत आयोजित की गई थी…

मुजफ्फरनगरSep 05, 2021 / 07:34 pm

Hariom Dwivedi

rakesh_tikait.jpg
मुजफ्फरनगर. Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat – कृषि कानूनों के विरोध में मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत आयोजित की गई। मंच पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के अन्य कई बड़े नेता शामिल रहे। संयुक्त किसान मोर्चा के भी कई नेता इस महापंचायत में पहुंचे। लेकिन, ज्यादातर भीड़ राकेश टिकैत को ही सुनने आई थी। वह खूब बोले भी। अपने संबोधन में राकेश टिकैत ने सबसे पहले तो भीड़ का अभिवादन किया और कहा कि यह लड़ाई आप के दम पर ही लड़ी जाएगी और जीती जाएगी। अपने ट्रैक्टर तैयार रखना। कभी भी जरूरत पड़ सकती है। इस दौरान उन्होंने एमएसपी पर कानून नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया।
यह मिशन खाली उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का नहीं है। अब देश में बड़े-बड़े आंदोलन चलाने पड़ेंगे। आज से संयुक्त मोर्चा का देश को बचाने का मिशन शुरू हो गया है। देश बचेगा तो यह संविधान बचेगा। अब यह आंदोलन नौजवान साथियों के कंधों पर है। जिस तरह से एक एक चीज बेची जा रही है। तीन कानून भी उसी का ही एक हिस्सा है। यहां पर रेल और हवाई जहाज और हवाई अड्डे बेचे जाएंगे। बिजली का प्राइवेटाइजेशन किया जाएगा। पूरी सड़कों पर टैक्स लगेगा। नेशनल हाईवे के आसपास 500 मीटर तक कोई चाय की दुकान में या खोखा भी नहीं लगा सकता।
सेल फॉर इंडिया का लगा बोर्ड : राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि देश में सेल फॉर इंडिया का बोर्ड लग चुका है। एलआईसी और बैंक बिक रहे हैं। अडानी और अंबानी इनके खरीदार हैं। एफसीआई की पूरी जमीन, पूरे गोदाम अडानी को दे दिए गए हैं। देश के बंदरगाह अलग-अलग कंपनियों को बेच दिये गये हैं। प्राइवेट कंपनियों को नदियां बेची जा रही हैं। पूरा भारत बिकाऊ है। यही वर्तमान की भारत सरकार की पॉलिसी है। अब ओएनजीसी, बीपीसीएल इस्पात, शिक्षा, देश का संविधान भी खतरे में है। टिकैत ने कहा कि आज खेती-किसानी भी बिक्री की कगार पर है। जिसके चलते किसान आंदोलन शुरू हुआ है। तीन कानूनों के खिलाफ किसान बीते 9 महीने से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार तैयार नहीं है। आज हालात यह हैं कि 10 साल पुराना ट्रैक्टर नहीं चलेगा।
यह भी पढ़ें

अल्लाहु-अकबर, हर-हर महादेव के नारे से आगाज, वाहे गुरु जी का खालसा…वाहे गुरु जी की फतेह के नारे के साथ पंचायत खत्म



https://youtu.be/ex4guV2kwUM
..तो क्या कमजोर है योगी सरकार?
राकेश टिकैत ने कहा कि हम जिस जमीन पर आए हैं, यह मुजफ्फरनगर का क्षेत्र है। गन्ने की बेल्ट है। क्या इन लोगों ने यह नहीं कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी हम गन्ने का 450 भाव देंगे। अब यह कोई भाव देने को तैयार नहीं है। यहां पर सरकारें पहले भी आईं जिन्होंने 80 रुपये रेट बढ़ाया। दूसरे वाली सरकार ने 50 रुपये रेट बढ़ाया तो क्या योगी सरकार उन दोनों सरकारों से कमजोर है?
पुलिसवालों की बढ़े सैलरी
राकेश टिकैत ने कहा कि यहां पुलिस फोर्स के लोग भी हैं। उनकी सैलरी 25 और 30 हज़ार है और ड्यूटी ये 24 घंटे देंगे। प्राइमरी टीचर से भी इनकी सैलरी आधी है। आवाज नहीं उठा सकते, उनकी आवाज को दबाया जाता है। उनका क्वार्टर है जो 500 फीट में है। मेरी मांग है कि उनके क्वार्टर बड़े बने और उनकी सैलरी भी टीचर के बराबर हो। वे 24 घंटे ड्यूटी देते हैं। टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि एमपी-एमएलए को दो-दो तीन-तीन पेंशन दोगे, लेकिन सरकारी कर्मचारियों की पेंशन खत्म कर दी।
महापंचायत में उमड़ी भारी भीड़
अनुमान के अनुसार, मुजफ्फरनगर में हुई किसान मजदूर महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी किसानों की भारी भीड़ पहुंची। शनिवार की सुबह से ही हरियाणा और पंजाब से किसानों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो रविवार की दोपहर तक जारी रहा। बाहर से आये किसानों के रहने और खाने का पूरा इंतजाम किया गया था।

Home / Muzaffarnagar / Muzaffarnagar Mahapanchayat में बीजेपी पर बरसे राकेश टिकैत, कहा- देश में सेल फॉर इंडिया का लगा बोर्ड, इन मुद्दों पर सरकार को घेरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो