scriptपुलिस ने लाखों की कीमत के नशीले पदार्थ के साथ 3 तस्कर दबोचे | Police arrested three with charas of lacs | Patrika News
मुजफ्फरनगर

पुलिस ने लाखों की कीमत के नशीले पदार्थ के साथ 3 तस्कर दबोचे

Highlights
-एसएसपी के निर्देश पर चल रहा अभियान
-20500 किलो चरस बरामद

मुजफ्फरनगरSep 16, 2020 / 01:10 pm

Rahul Chauhan

photo6271329083627514994.jpg
मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना बुढाना पुलिस को सफलता चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। जिसमें पुलिस ने 20 किलो 500 ग्राम अवैध चरस के साथ मादक पदार्थो की तस्करी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 8 लाख रुपए की बताई जा रही है।
एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जीरो ड्रग्स अभियान चलाया हुआ जिसमें बुढाना पुलिस ने सफीपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। जिसमें पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे तीनो युवको जहीर मियां पुत्र सत्तार मियां, साजन पुत्र सुरेश शर्मा निवासी गांव मिलपरसा थाना बलथर जिला बेतिया (बिहार) इस्लाम पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला सफीपुर पट्टी कस्बा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर को चेक किया तो उनके पास से 20 किलो 500 ग्राम अवैध चरस पकड़ी गई। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 7 से 8 लाख रुपए बतायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी तस्करो से पूछताछ की जा रही ये कहा से लाते थे और कहा सप्लाई करते थे सभी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। वहीं पुलिस टीम को भी सराहनीय कार्य किये जाने पर पुरस्कृत किया जाएगा।
//?feature=oembed

Home / Muzaffarnagar / पुलिस ने लाखों की कीमत के नशीले पदार्थ के साथ 3 तस्कर दबोचे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो