script24 घंटे में दो एनकाउंटर से थर्राया मुजफ्फरनगर , मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश पस्त | Two encounter with in 24 hours in Muzaffarnagar, one arrested | Patrika News
मुजफ्फरनगर

24 घंटे में दो एनकाउंटर से थर्राया मुजफ्फरनगर , मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश पस्त

गिरफ्तार बदमाश पर पहले से दर्ज हैं कई मामले

मुजफ्फरनगरApr 01, 2018 / 12:03 pm

Iftekhar

encounter

मुजफ्फरनगर. जिले में 24 घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों के बीच दो बार मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस की गोली लगने से कथित 10 हज़ार का इनामी बदमाश यूसुफ उर्फ निशु पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए कथित बदमाश के कब्जे से कथित तौर पर एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए कथित बदमाश पर बुढाना कोतवाली में कथित रूप से 307 के लूट के कई मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। शनिवार की शाम आरोपी युसूफ कथित रूप से किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था, तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चंदहेडी रोड पर इस आरोपी को रोकना चाहा तो कथित रूप से आरोपी पुलिस पर फायरिंग करता फरार होने लगा। इसी दौरान बाद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया


यह भी पढ़ेंः नीरव मोदी के बाद अब इस शख्स ने पंजाब नेशनल बैंक में किया बड़ा कांड

उत्तर प्रदेश की और ज्यादा खबरों के लिए देखें पत्रिका टीवी

मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बडकता रजवाहे की पटरी का है। यहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को पकड़ना चाहा तो कथित बदमाश यूसुफ उर्फ निशु ने पुलिस पर कतित रूप से फायरिंग शुरू कर दी और गन्ने के खेतों के रास्ते भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक तमंचा कारतूस वह एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि निशु गांव रियावली का रहने वाला है, उस पर बुढाना कोतवाली में लूट और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है और पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी।

यह भी पढ़ेंः UP में तोबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद इस जिले में 3 माह में 332 बदमाशों ने किया सरेंडर

गौरतलब है कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद अपराध पर लगाम लगाने के नाम पर आए दिन एनकाउंटर हो रहे हैं। हालांकि, इस बीच पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई बार गंभीर सवाल भी उठे और फर्जी एनकाउंटर के आरोप भी लगे हैं। लेकिन पुलिस का सख्त रुख बदस्तूर जारी है। आए दिन कहीं न सहीं से एनकाउंटर की खबरें आ रही है। इस पूरे एनकाउंटर के खेल में एक खास बात ये हैं कि सालों तक हथियार का परीक्षण तक नहीं करने वाली यूपी पुलिस के जवानों का निशाना इतना सटीक है कि गोली हमेशा भागते हुए बदमाशों के पैर में ही लगती है।

 

 

Home / Muzaffarnagar / 24 घंटे में दो एनकाउंटर से थर्राया मुजफ्फरनगर , मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश पस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो