scriptFacebook पर हुआ प्‍यार तो युवती हो गई गर्भवती, महिला हेल्‍पलाइन को फोन करने के बाद बंट गए लड्डू | Woman Helpline 181 Marriage Facebook Lovers In Shamli | Patrika News
मुजफ्फरनगर

Facebook पर हुआ प्‍यार तो युवती हो गई गर्भवती, महिला हेल्‍पलाइन को फोन करने के बाद बंट गए लड्डू

शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी युवक से Facebook पर हुआ था प्‍यार

मुजफ्फरनगरSep 13, 2018 / 12:28 pm

sharad asthana

Facebook

Facebook पर हुआ प्‍यार तो युवती हो गई गर्भवती, महिला हेल्‍पलाइन को फोन करने के बाद बंट गए लड्डू

शामली। वैसे तो सोशल मीडिया का उपयोग मैसेज के आदान-प्रदान और फोटो-वीडियो के प्रचार के लिए सबसे अधिक किया जाता है, लेकिन जब फेसबुक की आभासी दुनिया पर हुआ प्यार परवान चढ़ जाए और शादी हो जाए तो आश्‍चर्य जरूर होता है। इतना ही नहीं अगर आपको पता चले कि महिला हेल्‍पलाइन में इसमें मदद की है तो आपको और आश्‍चर्य होगा।
यह भी पढ़ें

नोएडा पहुंचे डीजीपी से दरोगा और सिपाही बोले- अपना काम करिए, इसके बाद दोनों का हुआ यह हाल

यह है मामला

दरअसल, आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र का है। वहां की रहने वाली एक युवती की दोस्ती लगभग तीन साल पहले मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी युवक से फेसबुक पर हुई थी। तीन साल से प्रेमी युगल मोबाइल व फेसबुक पर बात कर रहे थे। युवक और युवती दोनों अलग-अलग जाति से संबंध रखते हैं। इस दौरान युवती और युवक शामली के होटल में कई बार मिले। इससे युवती गर्भवती हो गई। युवती ने जब युवक से शादी की बात की तो उसने इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें

यूपीः जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची महिलाआें ने एेसे खाेली पुलिस की पाेल, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Facebook
महिला हेल्पलाइन की रही अहम भूमिका

इसके बाद युवती ने राज्‍य महिला आयोग की हेल्‍पलाइन महिला आशा केंद्र 181 से संपर्क किया और उन्‍हें अपनी शिकायत दी। उसने यह भी बताया कि उसके परिजन भी शादी के लिए तैयार नहीं है। महिला हेल्‍पलाइन की जिला प्रभारी रिहाना सुल्‍ताना ने बताया कि एक माह पहले युवती ने शिकायत की थी। उसकाे तीन साल पहले मुजफ्फरनगर के युवक से प्‍यार हुआ था। दोनों कई बार शामली के होटल में भी मिले। अब युवती गर्भवती है। इसके बाद उन्‍होंने दोनों को बुलाकर काउंसलिंग की। उन्‍होंने दोनों को एक माह का समय दिया था। इसके बाद दोनों शादी को तैयार हो गए लेकिन दोनों के परिजन तैयार नहीं थे। इस पर महिला हेल्‍पलाइन ने उनकी शादी कराई और कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन कराया। उन्‍हें पुलिस सुरक्षा भी दिलाई गई है।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों लोगों को हो रही शुगर की बीमारी

दोस्ती के बाद प्रेम विवाह बना चर्चा का विषय

वहीं, युवक ने जब अपने परिजनों की बता नहीं मानी तो उन्होंने उसे घर-परिवार व चल-अचल संपत्ति से बेदखल तक कर दिया। अब युवक ने अपनी पत्नी के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत की है। फेसबुक के जरिए दोस्ती के बाद रचाई गई शादी शहर और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर तरफ इस शादी की चर्चा हो रही है।

Home / Muzaffarnagar / Facebook पर हुआ प्‍यार तो युवती हो गई गर्भवती, महिला हेल्‍पलाइन को फोन करने के बाद बंट गए लड्डू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो