scriptसीकर में किराए का मकान लेकर कर रहा था सेना भर्ती की तैयारी | Army recruiter was preparing for a rented house in Sikar | Patrika News
नागौर

सीकर में किराए का मकान लेकर कर रहा था सेना भर्ती की तैयारी

दोस्तों के साथ मिलकर करने लगा वाहन चोरी, पुलिस ने जेल से किया गिरफ्तार

नागौरAug 21, 2019 / 06:57 pm

Pratap Singh Soni

Molasar News

मौलासर. बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

मकान में मिली थी चोरी की गई मोटरसाकिलें
मौलासर. मौलासर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया बाइक चोर कॉलेज प्रथम वर्ष का छात्र है और सीकर में रह कर पढ़ाई के साथ एक कोचिंग में आर्मी भर्ती की तैयारी भी कर रहा है। Kuchaman Flamingo News पुलिस के अनुसार सीकर में कुछ दिन पहले वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन-चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े थे। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवकों ने मौलासर थाना क्षेत्र के ग्राम क्यामसर से भी 21 जुलाई को एक बाइक चोरी की थी। जिस पर मौलासर पुलिस हैड कांस्टेबल गोपाल मीणा, कांस्टेबल हंसराज मीणा व बजरंग बुधवार को आरोपी सीकर जिले के गांव लाडवा (धोद) निवासी विकास पुत्र नन्दलाल जाट को सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर थाना ले आए। हैड कांस्टेबल गोपालराम मीणा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर उसे डीडवाना न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी विकास आर्मी की तैयारी के लिए सीकर में किराए के मकान में रह रहा था। इस दौरान उसके दोस्त कमरे पर मिलने आए और लालच देकर अपने प्लान में शामिल कर लिया। Nagaur Latest News इसके बाद दोस्त भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी करते और सीकर स्थित दोस्त विकास के मकान पर खड़ी कर देते। जब सीकर पुलिस ने इस चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया तो आरोपियों से तीन-चार बाइक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने क्यामसर स्थित भैरूजी मंदिर में आयोजित जागरण में आए सीकर जिले के गुनाठू निवासी सतीश पुत्र भोमाराम की बाइक चोरी की वारदात को भी कबूला।

Home / Nagaur / सीकर में किराए का मकान लेकर कर रहा था सेना भर्ती की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो