scriptसडक़ हादसे में दम्पती घायल व बालिका का दम टूटा | Couple injured in a road accident | Patrika News
नागौर

सडक़ हादसे में दम्पती घायल व बालिका का दम टूटा

पांचौड़ी-आचीणा मार्ग की घटना

नागौरNov 14, 2018 / 05:55 pm

Anuj Chhangani

khinwsar news

सडक़ हादसे में दम्पती घायल व बालिका का दम टूटा

खींवसर. पांचौड़ी-आचीणा मार्ग पर सोमवार रात को ट्रेक्टर की चपेट में आने से गम्भीर घायल दम्पती व छोटी बच्ची की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पांचौड़ी पुलिस ने मंगलवार को तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए। मृतक के भाई ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रेक्टर चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज करवाया है। पांचौड़ी पुलिस के अनुसार पांचौड़ी-आचीणा मार्ग पर सोमवार रात ट्रेक्टर की टक्कर से माडपुरा पंचायत के दुजासर गांव निवासी अमराराम पुत्र भगवानाराम व उसकी पत्नी शांति व छोटी बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें एम्बुलेंस 108 से पांचौड़ी अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया था। वहां देर रात तीनों ने दम तोड़ दिया। मंगलवार को थाना प्रभारी स्वागत पाण्ड्या अस्पताल पहुंचे तथा शवों का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के भाई उम्मेदाराम ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रेक्टर चलाकर मोटरसाइकिल के टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने ट्रेक्टर जब्त कर जांच शुरू की है।

बस की टक्कर से बाइक चालक की मौत
खींवसर. खींवसर-देऊ मार्ग पर मंगलवार शाम निजी बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस जब्त कर ली है। शव को खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया है। बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक के भाई नरसिंहराम मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया है। खींवसर थाना प्रभारी रमेशसिंह बि_ु ने बताया कि आकला निवासी तिलोकराम पुत्र कोजाराम मेघवाल (23) मोटरसाइकिल पर गांव जा रहा था। इस दौरान खींवसर-देऊ मार्ग पर खींवसर से पांचौड़ी की तरफ जा रही बस ने मोटरसाइकिल के टक्कर मार दी। हादसे में तिलोकराम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो