scriptकिशोरी बालमेले में दिखाई सृजनात्मक प्रतिभा | Creative talent shown in Kishori Balmela | Patrika News
नागौर

किशोरी बालमेले में दिखाई सृजनात्मक प्रतिभा

Nagaur. किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किशोरी उत्सव के तहत किशोरी बालमेला का आयोजन किया गया

नागौरSep 29, 2021 / 10:21 pm

Sharad Shukla

Creative talent shown in Kishori Balmela

Officer inspecting Kishori Balmela in Seth Kishanlal Kankaria Raumavi

नागौर. सेठ किशनलाल कांकरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किशोरी उत्सव के तहत किशोरी बालमेला का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक की 60 स्कूल की बालिकाएं शामिल हुई। उच्च प्राथमिक वर्ग जोन हिन्दी अंग्रेजी में रा.उ.मा.वि. बाराणी की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ं विज्ञान गणित में रा. बा. उ. मा. वि. गिनाणी ने प्रथम एवं रा. उ. मा. वि. बाराणी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग के जोन तृतीय में रा. उ. मा. वि. गोगेलाव ने प्रथम एवं रा. बा.उ.मा. वि. गिनाणी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग के जोन गणित व विज्ञान में रतन बहन की बालिकाओं ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किए। सा0 विज्ञान के नवाचार में रा. उ. मा. वि. इन्दास ने प्रथम स्थान तथा रा. उ. मा. वि. गोगेलाव एवं रा.उ. मा. वि. बरणगाँव ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के मूल्यांकन में मनोज व्यास, मानमल सारस्वत, सुमिता सिद्ध एवं सुनिता व्याख्याता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन मांगीलाल देवड़ा ने किया। इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी मेहबूब खान ने बालिकाओं को कला एवं विज्ञान की समझ विकसित करते हुए नवाचारों के प्रयोग पर बल देने की बात कही। किशोरी मेला प्रभारी सुरेन्द्र सारस्वत व मनीष पारीक ने किशोरी बाल मेले की थीम पर चर्चा करने के साथ ही प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को जिला स्तरीय बाल मेले में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य शंकरलाल शर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया।

Home / Nagaur / किशोरी बालमेले में दिखाई सृजनात्मक प्रतिभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो