scriptअसोप की घटना पर भडक़ा असंतोष | Discontent over Asop incident | Patrika News
नागौर

असोप की घटना पर भडक़ा असंतोष

Nagaur. बलात्कार एवं ब्लैकमेलिंग की घटना के विरोध में राज्यपाल को संबोधित कलक्टर को ज्ञापन

नागौरJul 19, 2021 / 09:21 pm

Sharad Shukla

Discontent over Asop incident

Nagaur. Hindu organization representative giving memorandum demanding arrest of accused in Asop incident

नागौर.असोप में सामूहिक बलात्कार एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलक्टर को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि 11 जुलाई 2021 को आसोप जिला जोधपुर में चांदमल भाटी की नाबालिग पुत्री नीलम के साथ आसोप गांव के ही आदतन अपराधी व असामाजिक तत्व सदीक, मकबूल, व उनके दो अन्य साथियों द्वारा सामूहिक बलात्कार एवं वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की घटना की रिपोर्ट आसोप थाना में चांदमल भाटी द्वारा पोक्सो वह भारतीय दंड संहिता अधिनियम के अंतर्गत सीआर नंबर 0067/ 2021 दर्ज होने के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। मामला वह घटना संगीन वारदात होने के बावजूद भी उच्च अधिकारियों द्वारा उक्त मामले में सभी मुलजिमों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है । इसमें रामद्वारा महंत जानकारीदास, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत , विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री मेघराज राव, सेवा भारती के कानाराम सुथार, निस्वार्थ गोसेवा रथ के मुकेश गौड़, धर्मेंद्र प्रजापत, दिनेश माली, सुखबीर सिंह भाटी, घनश्याम फिड़ोदा आदि थे।

Home / Nagaur / असोप की घटना पर भडक़ा असंतोष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो