scriptमतदान प्रतिशत बढ़ाने को निकाली वोट बारात | Poll voting extends to increase voting percentage | Patrika News
नागौर

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को निकाली वोट बारात

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम सरगम सप्ताह के तहत हुआ आयोजन

नागौरNov 28, 2018 / 06:50 pm

Anuj Chhangani

nagaur news

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को निकाली वोट बारात

नागौर. मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप-2018 के तहत मनाए जा रहे ‘सरगम सप्ताह- लोकतंत्र की सरगम’ के अंतर्गत मंगलवार को ताऊसर में वोट बारात निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान को लक्षित कलर थीम ‘नीला’ के साथ ‘गाएंगे-बजाएंगे- वोट डालने जाएंगे’ की म्यूजिक थीम, ढोल नगाड़े व तूरी के साथ ग्राम ताऊसर में ‘वोट बारात’ धूमधाम से निकालकर मतदान का संदेश प्रसारित किया गया। नागौर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मुरारीलाल शर्मा के निर्देशन में जारी ‘सरगम सप्ताह’ कार्यक्रम शृंखला में आयोजित ‘वोट बारात’ को विकास अधिकारी भंवरलाल व सरपंच आशाराम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ‘वोट बारात’ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वीप प्रभारी ओमप्रकाश सेन ने बताया कि म्यूजिक थीम व गाजे बाजे के साथ वोट बारात ग्राम पंचायत ताऊसर कार्यालय से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होते हुए संत लिखमीदास मंदिर की परिक्रमा करते हुए घर-घर अलख जगाएंगे-वोट डालने जाएंगे’, ‘सबकी सुनो – सबकी जानो- निर्णय अपना मन का मानो’, ‘लोकतंत्र की जय-जयकार, ‘चाहे जो मजबूरी हो, वोट डालना जरूरी हो’ जैसे नारों के साथ मतदाता जागरुकता का संदेश देते हुए निकली। सहायक स्वीप प्रभारी संजय कुमार व्यास ने बताया कि वोट बारात में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय ताऊसर के विद्यार्थियों के साथ कार्मिकों, आशा सहयोगिनी, कार्यकर्ता सहित ग्रामवासियों ने भाग लिया। बहुरूपिये कलाकारों के साथ निकली वोट बारात के माध्यम मतदाता जागरुकता का संदेश दिया गया।
दांतीणा में ‘वोट बारात’ का आयोजन
खींवसर. विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूकता के लिए दांतीणा में वोट बारात का आयोजन किया गया। बूथ लेवल अधिकारी भंवरलाल कटारिया ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए सरगम सप्ताह के तहत आज दांतीणा में बच्चों व मतदाताओं तथा पंचायत के कार्मिकों की ओर से वोट बारात निकाली गई तथा मतदान के लिए ढोल नगारों के साथ नारे लगाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ,सुपरवाईजर जगदीश राम, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार, मनोहर सिंह सहित कर्मचारी उपास्थित थे। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरावास में सरंगम सप्ताह कार्यक्रम के तहत वोट बारात मतदाताओं को जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। शारीरिक शिक्षक संजय सिंह विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एस.एस. चाहर व ग्राम विकास अधिकारी एम आर जाट ग्रामीण के आर शर्मा, जेठाराम जांगिड़, विद्यालय शिक्षक आर फुलवारिया, कुसम, सीता भाकर, आरपी मेघवाल, एमएस मीणा, आरपी मीणा उपस्थित थे।

Home / Nagaur / मतदान प्रतिशत बढ़ाने को निकाली वोट बारात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो