scriptअखरोट समझकर खा गए रतनजोत, दो दर्जन बीमार | Ratanjot eaten as a nut, two dozen ill | Patrika News
नागौर

अखरोट समझकर खा गए रतनजोत, दो दर्जन बीमार

बेहोशी की हालत में डीडवाना के सरकारी बांगड़ अस्पताल में कराया भर्ती

नागौरNov 03, 2018 / 10:56 pm

Anuj Chhangani

moulasar news

अखरोट समझकर खा गए रतनजोत, दो दर्जन बीमार

मौलासर. मौलासर थाना इलाके के ग्राम चोलुखां में शनिवार शाम दो दर्जन बच्चे सहित कई महिलाओं ने रतनजोत को अखरोट समझकर खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर सबको बेहोशी की हालत में डीडवाना के सरकारी बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। मौलासर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के अनुसार चोलुंखा में एक घर मे रतनजोत का पौधा लगा था। पौधे पर इन दिनों बीज लगे हुये थे। शनिवार को दो-तीन परिवारों के छोटे बच्चे सहित घर की महिलाओं ने इन्हें अखरोट समझ कर खा लिया। बाद में सभी को उल्टी व दस्त शुरू हो गए। इनमें से कुछ बेहोश होने लगे। ऐसे में वहां अफरातफरी मच गई और इन्हें लेकर लोग अस्पताल पहुंचे। इस हादसे में चार-पांच महिला सहित दो दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई। अधिकांश बच्चे चार से चौदह साल तक के हैं।

दहेज प्रताडऩा के मामले दर्ज
मौलासर. थाने में दहेज प्रताडऩा व घर से बेघर करने के चार अलग-अलग शनिवार को दर्ज हुए हैं। इस संबंध में विवाहिताओं ने न्यायालय में इस्तगासे पेश कर ससुराल पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज करवाए है। हैडकांस्टेबल बजरंगलाल ने बताया कि मंजू देवी पत्नी विनोद कुमार पुत्री जीवन राम जाट निवासी रामसर की ढाणी बांसा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विवाह 9 वर्ष पहले हुआ। उसके माता-पिता ने हैसियत अनुसार दहेज दिया इसके बावजूद पति विनोद कुमार, ससुर रामेश्वरलाल, सास भगवती देवी ने दहेज की बात को लेकर उसे आए दिन ताने मारते रहे। वही गांव मंगरासी तहसील दातारामगढ़ हाल निवासी खाखोली कि इंदिरा देवी पत्नी दीनदयाल पुत्री हनुमानाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विवाह 21 वर्ष पहले हुआ। उसके पति की मौत 11 माह पहले हो गई थी। पति की मौत के बाद प्रार्थिया अपने ससुराल आती-जाती रहती थी। जिसके बाद उसके देवर प्रकाश, डालूराम, काक ा ससुर भंवराराम बिजारनिया निवासी मंगरासी प्रार्थिया को दहेज की बात को लेकर उसे आए दिन ताने मारते रहते है। वहीं धनकोली निवासी अनीशा बानो पुत्री बदरुदीन पत्नी उस्मान गनी जाति मुसलमान मणियार ने बताया उसका निकाह 18 वर्ष पहले धनकोली में हुआ । उसके माता-पिता ने उसके हैसियत अनुसार दान दहेज दिया उसके बावजूद उसके पति उस्मान गनी, ससुर ईद मोहम्मद ,सास रहमत बानो ,ननद रुखसाना, इसरत जाति मणियार निवासी लालगढ़ बीकानेर ने उसके साथ दहेज की बात को लेकर उसे आए दिन ताने मारते रहते हैं। रिहाना पत्नी सद्दाम हुसैन पुत्री रमजान जाति साईं निवासी कुकनवाली हाल निवासी दिनदारपुरा ने रिर्पोट मे बताया कि उसका निकाह 6 वर्ष पहले मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार उसके पीहर में हुआ। जिस पर पति सद्दाम हुसैन, संास हंसा बानो ,ससुर बदरुदीन, जेठ हारूण मोहम्मद निवासी कुकनवाली थाना चितावा के खिलाफ दहेज प्रताडऩा व मारपीट का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि चारो विवाहिता कि रिर्पोट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Home / Nagaur / अखरोट समझकर खा गए रतनजोत, दो दर्जन बीमार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो