script‘संविधान में सामाजिक समरसता फुले की ही प्रेरणा’ | Respect talent | Patrika News
वाराणसी

‘संविधान में सामाजिक समरसता फुले की ही प्रेरणा’

सैनिक क्षत्रिय माली (सैनी) समाज की ओर से रविवार को रघुनाथ मंदिर माली समाज भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

वाराणसीNov 27, 2016 / 09:40 pm

​babulal tak

इस दौरान 172 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज स्मारक विकास संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत थे। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। डॉ. अम्बेडकर ने भी कहा था कि संविधान में सामाजिक समरसता फुले की ही प्रेरणा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अर्जुन पुरस्कार प्राप्त धावक गोपाल सैनी (दिल्ली एशियाड के स्वर्ण पदक विजेता) ने की। नगर परिषद के सभापति कृपाराम सोलंकी, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी बृजमोहन सैनी, भामाशाह चेतन सांखला, रामगोपाल गहलोत व माली समाज शहर अध्यक्ष प्रेमसुख सांखला व डॉ. शंकरलाल परिहार बतौर विशिष्ट अतिथि मंचस्थ रहे। व्याख्याता रमेश सोलंकी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आनंद सिंह कच्छावा ने आभार जताया। संचालन बालकिशन भाटी व बजरंग सांखला ने किया। कार्यक्रम में 10वीं, 12वीं, स्नातक, अधिस्नातक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी मानवेन्द्र देवड़ा, दिव्या सैनी, वर्षा भाटी, ज्योत्सना भाटी तथा सॉफ्टबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी बलराम सांखला को रामसुख भाटी (पहलवान) की स्मृति में नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस दौरान नवचयनित व्याख्याता लाखाराम, मिलापचंद, वंदना, कोमल सांखला तथा जूनियर एकाउंटेंट पद पर चयनित मनीष भाटी, नंदिनी सांखला, रामलाल सांखला, चेनाराम व ज्योत्सना भाटी, जोधपुर मेडिकल कॉलेज में नियुक्त वरिष्ठ प्रदर्शक विनिता सैनी सहित 172 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

Home / Varanasi / ‘संविधान में सामाजिक समरसता फुले की ही प्रेरणा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो