scriptनागौर में एडीएम राज्यपाल का संदेश पढऩे लगे तो बच्चे भाग छूटे, जानिए क्या है मामला | When Nagaur ADM starts reading Governor's message, the children run | Patrika News
नागौर

नागौर में एडीएम राज्यपाल का संदेश पढऩे लगे तो बच्चे भाग छूटे, जानिए क्या है मामला

When Nagaur ADM starts reading Governor’s message, the children run away नागौर में एडीएम पढ़ रहे थे राज्यपाल का संदेश, अधिकारी व जनप्रतिनिधि खड़े होकर ले रहे थे सेल्फी, गौर में तडक़े से हो रही बारिश, स्वतंत्रता दिवस समारोह में खलल

नागौरAug 15, 2019 / 10:17 am

shyam choudhary

ADM starts reading Governor's message

ADM starts reading Governor’s message

Independence day celebration in Nagaur, ADM starts reading Governor’s message, the children run away नागौर. नागौर में जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में आज तडक़े से बारिश हो रही है। तडक़े अच्छी बारिश होने के बाद सुबह सात बजे एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। बारिश का दौर जारी रहने से जिला मुख्यालय पर आयोजित हो रहे स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह Independence day celebration में खलल पड़ गया। बारिश की बूंदों के बीच जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद एडीएम मनोज कुमार राज्यपाल का संदेश पढऩे लगे तो बारिश तेज हो गई, जिसके कारण पहले तो स्कूली बच्चे भीगते रहे, लेकिन कुछ देर बाद सभी बच्चे मैदान छोडकऱ भाग गए। हालांकि एडीएम राज्यपाल का संदेश पढ़ते रहे, लेकिन सामने सुनने वाला कोई नहीं था।
स्टेडियम में अतिथियों व अधिकारियों के लिए लगाए गए टेंट से भी बारिश पानी टपकने लगा तो लोग खड़े हो गए और भवन व बरामदे में शरण ली। इस दौरान अधिकारी व जनप्रतिनिधि सेल्फी लेते हुए भी नजर आए। बारिश होने के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम बाधित हो गया और बच्चे पूरी तरह भीग गए।
आप को बता दें कि आज सावन का अंतिम दिन है और इंद्र देव जिले में मेहरबान हो रहे हैं। बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक आ गई है, वहीं शहर में कीचड़ एवं पानी भरने ेसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिले में 359 एमएम बारिश
नागौर जिले में इस बार अब तक 359.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। जिले की औसत बारिश 369.7 एमएम है, ऐसे में मात्र 10 एमएम बारिश कम रही है, जबकि अभी भाद्रपद का महीना शेष है।
नागौर जिले में सबसे अधिक बारिश रियां बड़ी, मेड़ता सिटी, डीडवाना, नावां एवं मकराना तहसील क्षेत्रों में हुई है। जबकि नागौर, मूण्डवा, खींवसर सबसे कम बारिश हुई है।

Home / Nagaur / नागौर में एडीएम राज्यपाल का संदेश पढऩे लगे तो बच्चे भाग छूटे, जानिए क्या है मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो