scriptसोयाबीन पर 2000 रुपए की भारी छूट, जानिये कितना और किस दाम पर मिलेगा बीज | Huge discount of 2000 rupees on soybean, know the price of seeds | Patrika News
नर्मदापुरम

सोयाबीन पर 2000 रुपए की भारी छूट, जानिये कितना और किस दाम पर मिलेगा बीज

बारिश होते ही किसानों के माथे पर बोवनी करने की चिंता सताने लगी है, इस बार किसानों को सोयाबीन के बीज पर 2000 रुपए की छूट मिल रही है।

नर्मदापुरमJun 20, 2022 / 08:32 am

Subodh Tripathi

सोयाबीन पर 2000 रुपए की भारी छूट, जानिये कितना और किस दाम पर मिलेगा बीज

सोयाबीन पर 2000 रुपए की भारी छूट, जानिये कितना और किस दाम पर मिलेगा बीज

नर्मदापुरम. बारिश होते ही किसानों के माथे पर बोवनी करने की चिंता सताने लगी है, इस बार किसानों को सोयाबीन के बीज पर 2000 रुपए की छूट मिल रही है। बारिश के बाद कई किसान खरीफ की फसल सोयाबीन की बोवनी का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर किसान सरकारी तो कई अपने स्तर से बीज खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इस बार इस खेती पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है।


दरअसल, शासन ने बीज निगम के जरिए बीजों के रेट बढ़ा दिए हैं। जो सोयाबीन बीज पिछले साल 7500 रुपए क्विंटल में था वह बढ़कर इस वर्ष 10100 रुपए क्विंटल पहुंच गया है। हलोंकि किसानों को 2 हजार रुपए अनुदान भी दिया जाएगा। इसे काटकर सोयाबीन बीज 8100 रुपए क्विंटल में पड़ेगा। अगर बाजार से खरीदना पड़ा तो इसके रेट 10-11 हजार रुपए चुकाने होंगे। नर्मदापुरम जिले में बीते दो दिन की बारिश के बाद किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है। कहीं-कहीं पर सोयाबीन भी बोवनी होने लगी है, लेकिन बीज के दाम बढऩे से किसानों में रोष है। जिले में बीज की भारी किल्लत भी है। किसानों को धान की अनंदा-महामायाकिस्म के बीज के नाम पर लूटा जा रहा है। मजबूरी में वे दूसरे जिलों से धान का बीज 10 से 11 हजार रुपए क्विंटल में खरीदकर ला रहे हैं। बाजार में सोयाबीन बीज 7 हजार रुपए क्विंटल में मिल रहा। किसानों ने सरकार से 2000 की जगह 5 हजार रुपए अनुदान दिए जाने की मांग की है।


किसानों ने बताया कि जिले में धान- सोयाबीन के बीज ही उपलब्ध नहीं है। किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पटवारे सहित अन्य किसानों ने बताया कि जिले में अनंदा एवं महामाया नाम से धान के बीज की अवैध बिक्री हो रही। जबकि ये धान बीते सीजन में 2 हजार रुपए ङ्क्षक्वटल में बिकी थी। इसे बीज के रूप में बोरियों में पैककर 4000-4500 रुपए क्विंटल में बेचा जा रहा।

ये हो गए बीजों के दाम: बीज निगम ने खरीफ फसलों के बीजों के जो दाम जारी किए हैं। इसमें 15 वर्ष तक की अवधि वाला बीज 10100 रुपए क्विंटल हो गया है। इसमें 2 हजार अनुदान घटाने पर 8100 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। जबकि पिछले साल इसके दाम 7500 रुपए क्विंटल थे। इसमें 2600 रुपए क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। 15 वर्ष से अधिक अवधि का सोया बीज बिना अनुदान के 10100 रुपए क्विंटल, तिल के रेट 12800 रुपए क्विंटल इसमें 4000 रुपए अनुदान को काटकर 8800 रुपए, बिना अनुदान वाला बीज 12800 रुपए क्विंटल, रामतिल 10600 रुपए अनुदान 4000 काटकर 6600 रुपए, बिना अनुदान वाला 10600 रुपए क्विंटल, मूंगफली 8200 रुपए इसमें अनुदान 4000 रुपए इस तरह 4200 रुपए क्विंटल, धान सुगंधित 5100 रुपए इसमें अनुदान 2000 रुपए काटकर 3100 रुपए, धान सुगंधित 10 वर्ष से अधिक अवधि वाली 5100 रुपए इसमें अनुदान 1000 रुपए इस तरह 4100 रुपए क्विंटल, धान मोटी 4500 रुपए अनुदान 2000 रुपए इस तरह 2500 रुपए, धान मोटी 10 वर्ष से अधिक अवधि वाली 4500 रुपए, 1000 हजार अनुदान इस तरह 3500 रुपए क्विंटल, धान पतली 5000 रुपए इसमें 1000 रुपए अनुदान काटकर 4000 रुपए, मक्का 4600 रुपए 3000 अनुदान काटकर 1600 रुपए, 10 वर्ष से अधिक वाली 4600 रुपए 1500 रुपए अनुदान काटकर 3100 रुपए, मक्का हाइब्रिड 11700 रुपए, 3000 हजार अनुदान काटकर 8700 रुपए, ज्वार 5800 रुपए अनुदान 3000 काटकर 2800, 10 वर्ष से अधिक अवधि वाली 5800 रुपए, अनुदान 1500 रुपए काटकर 4300 रुपए क्विंटल में बीज मिलेगा।

कृषि विभाग का दावा जिले में पर्याप्त बीज
कृषि विभाग ने बताया कि खरीफ फसलों के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसानों को इसका वितरण किया जा रहा है। धान के 32 हजार क्विंटल लक्ष्य के विरुद्ध 35 हजार क्विंटल, ज्वार के 80 क्विंटल, मक्का का 13 हजार क्विंटल, अरहर के 1285 क्विंटल, मूंग के 11 हजार 483 क्विंटल, उड़द के 4 हजार 770 क्विंटल, रामतिल के 150 क्विंटल और सोयाबीन के 1640 क्विंटल बीज उपलब्ध है।


खाद के उठाव का लक्ष्य तय किया
जिले में खरीफ फसलों के लिए खाद-उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लक्ष्य भी तय किए गए हैं। विपणन संघ में डीएपी का लक्ष्य 10 हजार मीट्रिक टन है, जिसमें से अभी 8 हजार 159 मीट्रिक टन का भंडारण है। यूरिया का लक्ष्य 11 हजार मीट्रिक टन की तुलना में अभी 10 हजार 629 मीट्रिक टन उपलब्ध है। सहकारी समितियों में लक्ष्य 6 हजार 667 मीट्रिक टन के विरुद्ध 759 मीट्रिक टन, यूरिया 8 हजार 250 मीट्रिक टन की तुलना में 2 हजार 395 मीट्रिक टन भंडारित है। इसका वितरण भी जारी है।


3 हजार हेक्टेयर कम रहेगा सोयाबीन रकबा
जिले में सोयाबीन से मोहभंग के चलते किसानों ने इस बार इसके रकबा भी करीब तीन हजार हैक्टेयर घटाया है। बताया गया कि कृषि विभाग ने इस बार 25 हजार हैक्टेयर में बोवनी लक्ष्य रखा है, जबकि बीते साल यह 28 हजार 10 हैक्टेयर था।


दलहन-तिलहन की पैदावार बढ़ाई जाएगी
जिले में दलहन-तिलहन की फसलों की पैदावार को बढ़ाया जाएगा। इसमें अरहर के रकबे को 6 हजार 80 हैक्टेयर से बढ़ाकर 8 हजार हैक्टेयर, उड़द के रकबे को 20 हजार 65 हैक्टेयर की जगह 21 हजार हैक्टेयर, रामतिल के रकबे को 2 हजार हैक्टेयर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, 25 जिलों में जारी किया अलर्ट

इस बार सोयाबीन का रकबा थोड़ा घटकर धान के रकबे बढ़ेगा। दलहन-तिलहन के अच्छे उत्पादन पर जोर दिया जा रहा है। खाद-बीज पर्याप्त उपलब्ध है। जिले में हुई बारिश के बाद खरीफ फसलों की बोवनी शुरू हो गई है। किसानों ने धान की रोपाई शुरू कर दी है। कहीं-कहीं पर सोयाबीन की बोवनी भी होने लगी है।
-जेआर हेड़ाऊ, उप संचालक कृषि

Home / Narmadapuram / सोयाबीन पर 2000 रुपए की भारी छूट, जानिये कितना और किस दाम पर मिलेगा बीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो