scriptपरिवारों के सत्यापन में लापरवाही बरतने पर 17 कर्मचारी निलंबित | 17 employees suspended in narsinghpur | Patrika News
नरसिंहपुर

परिवारों के सत्यापन में लापरवाही बरतने पर 17 कर्मचारी निलंबित

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र परिवारों के घर घर जाकर सत्यापन करने के कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने ५ पटवारी ७ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 3 ग्राम रोजगार सहायक और २ सचिवों को निलंबित कर दिया है

नरसिंहपुरJan 15, 2020 / 08:55 pm

ajay khare

narsinghpur

ऋण माफी के लिए बैंक खाते को आधार नम्बर व मोबाइल नम्बर से लिंक कराना जरूरी

नरसिंहपुर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र परिवारों के घर घर जाकर सत्यापन करने के कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने ५ पटवारी ७ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 3 ग्राम रोजगार सहायक और २ सचिवों को निलंबित कर दिया है । गौरतलब है कि कलेक्टर ने सत्यापन कार्य के लिए 1054 दल गठित किए थे जनवरी माह में इनके द्वारा इस माह पात्रता पर्ची सत्यापन के कार्य में रुचि न लेने या अभी तक कार्य शुरू न करने के कारण निलंबित कर दिया गया है । निलंबित किए गए कर्मचारियों में पटवारी राहुल उइके, पटवारी राम कुमार जाट, पटवारी आशा लोधी, पटवारी मनीष अग्रवाल, पटवारी शिल्पा जैन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संपतबाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रभा श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कांति गुप्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पार्वती साहू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वर्षा साहू, ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद पटेल, दुर्गा प्रसाद मेहरा, ग्राम रोजगार सहायक नीरज गुर्जर, ग्राम रोजगार सहायक घनश्याम मेहरा, ग्राम रोजगार सहायक रामपाल गौड़ शामिल हैं।

Home / Narsinghpur / परिवारों के सत्यापन में लापरवाही बरतने पर 17 कर्मचारी निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो