script3194 सेंपल लिए 2954 सेंपल निगेटिव, एक्टिव केस 6 | 2954 sample negative for 3194 sample, active case 6 | Patrika News
नरसिंहपुर

3194 सेंपल लिए 2954 सेंपल निगेटिव, एक्टिव केस 6

जिले में 11 जुलाई तक कोविड. 19 के कुल 3194 सेम्पल लिये गये। इन सेंपल की जांच के बाद 36 सेंपल पॉजीटिव, 2954 नेगेटिव निकले जबकि 80 रिजेक्ट हुए और 122 सेंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

नरसिंहपुरJul 12, 2020 / 08:22 pm

ajay khare

corona

corona

नरसिंहपुर. जिले में 11 जुलाई तक कोविड. 19 के कुल 3194 सेम्पल लिये गये। इन सेंपल की जांच के बाद 36 सेंपल पॉजीटिव, 2954 नेगेटिव निकले जबकि 80 रिजेक्ट हुए और 122 सेंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जिले में 36 सेंपल पॉजिटिव पाये गये, जबकि कोरोना के 30 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 6 एक्टिव केस हैं।
सर्दी खांसी के 46 हजार 515 मरीजों की हुई मेडिकल जांच
नरसिंहपुर. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और क्यूआरटी में 11 जुलाई तक कुल 46 हजार 515 मरीजों की जांच की गई। सरकारी अस्पतालों में 31 हजार 653 और क्यूआरटी में 14 हजार 862 सदी खांसी के मरीजों की मेडिकल जांच की गई। इनमें से कोरोना संदिग्ध मरीज 13 हजार 517 हैं।
बाहर से जिले में आये २198 व्यक्ति,1490 के लिए कोविड 19 टेस्ट सेंपल
नरसिंहपुर. जिले में 15 मई के बाद प्रदेश के बाहर एवं इंदौर, उज्जैन व भोपाल से अभी तक २198 व्यक्ति आये। इनमें से 1490 व्यक्तियों के कोविड 19 टेस्ट के लिए सेंपल लिये गये। इस अवधि में नगरीय निकाय नरसिंहपुर में बाहर से आये 709 व्यक्तियों में से 619 के, गाडरवारा में आये 443 व्यक्तियों में से 388 के,करेली में आये 425 व्यक्तियों में से 276 के, गोटेगांव में आये 112 व्यक्तियों में से 88 के, तेंदूखेड़ा में आये 199 व्यक्तियों में से 27 के, चीचली में आये 65 व्यक्तियों में से 17 के, सांईखेड़ा में आये 125 व्यक्तियों में से 64 के और सालीचौका में आये 120 व्यक्तियों में से 11 व्यक्तियों के सेंपल लिये गये।

Home / Narsinghpur / 3194 सेंपल लिए 2954 सेंपल निगेटिव, एक्टिव केस 6

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो