scriptकार को टक्कर मारकर पलटी बस, मचा हाहाकार | Bus hit the car | Patrika News
नरसिंहपुर

कार को टक्कर मारकर पलटी बस, मचा हाहाकार

३५ यात्रियों को आई चोटें, बाल-बाल बचा जबलपुर जीआरपी टीआइ का परिवार

नरसिंहपुरApr 21, 2019 / 10:43 pm

narendra shrivastava

Bus hit the car

Bus hit the car

नरसिंहपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत कुम्हढ़ी तिराहा पर रविवार शाम यात्रियों से भरी एक मिनी बस कार को ठोकर मारकर अनियंत्रित हो गई। चालक से नियंत्रण खोते ही बस सडक़ से उतरकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब ३५ यात्रियों को चोटें आई हैं। जिस कार से बस टकराई वह जबलपुर जीआरपी थाना में पदस्थ टीआइ सुनील नेमा की है। दो कारों में टीआइ नेमा का परिवार सवार था जो बाल-बाल बच गया। हादसे में दोनों कारों को नुकसान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी २२पी ०२२६ नरङ्क्षसहपुर से केरपानी के लिए यात्रियों को लेकर जा रही थी। बस के आगे-आगे कार क्रमांक एमपी२० सीडी ७२८८ में नेमा परिवार अपने खेत देखने के लिए जा रहा था। कुम्हढ़ी तिराहा के समीप तेज रफ्तार बस ने कार को ठोकर मार दी और अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक मौके से भाग निकला। बस पलटते ही मौके पर हाहाकर मच गया। सडक़ से गुजरने वाले लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। डायल १००, एबुलेंस व अन्य वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालाकि इस पूरी घटना में नेमा परिवार सकुशल बच गया। कोतवाली टीआइ ने बताया कि बस चालक मौके से फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करेंगे। हादसे में घायलों का इलाज करवाया जा रहा है।

ये हुए घायल
जिला अस्पताल में ३५ से अधिक घायलों को लाया गया है। इनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। घायलों में भूरीबाई पति विशाल लडिय़ा (३५) निवासी उमरिया, जमना पिता नन्हेलाल अहिरवार देवाकछार, बतीबाई पति नन्हेलाल, नन्हेंलाल पिता सुखराम यादव, अनिता पति कल्लू नौरिया निवासी बारूरेवा, नन्हेंलाल पिता शिवप्रसाद समनापुर, परमलाल पिता बालकिशन समनापुर, नारायण पिता कल्लू नौरिया, कविता (५), सुनीता (११), रेवाबाई निवासी बंधी, अजय चौहान घूरपुर, अनिल प्रसाद चिनकी सहित अन्य को चोटें आई हैं।

Home / Narsinghpur / कार को टक्कर मारकर पलटी बस, मचा हाहाकार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो