scriptसत्र समाप्त होने को प्राइमरी स्कूल के बच्चे यूनीफार्म से वंचित | Primary school children unemployed due to expiry of session | Patrika News
नरसिंहपुर

सत्र समाप्त होने को प्राइमरी स्कूल के बच्चे यूनीफार्म से वंचित

अब तक बच्चों को नही मिला नि:शुल्क गणवेश

नरसिंहपुरJan 07, 2019 / 01:29 pm

ajay khare

school news

school

गाडरवारा। जनवरी का महीना आरंभ हो चुका है साथ ही वर्तमान शिक्षा सत्र 2018-19 समाप्ति की ओर है। लेकिन तहसील के सांईखेड़ा एवं चीचली ब्लाक के प्राथमिक शालाओं के सैकड़ों बच्चो को अभी तक न ही यूनीफार्म मिली न ही ड्रेस खरीदने के पैसे मिले हैं। लोगों का कहना है अब तो सरकार ही बदल गई, लेकिन अभी भी बच्चे ड्रेस की आस लगाए बैठे हैं। इससे सभी शिक्षक परेशान हैं क्योकि बच्चों के माता पिता आए दिन स्कूल में आकर ड्रेस के बारे में पूछते हैं और पालक कहते हैं पूरी साल निकल गई, मास्साब आप ड्रेस नही दे पाए। बेचारे शिक्षक यही कह के पालकों को समझा रहे हैं कि जल्द मिल जाएगी। यहां तक कि वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबिल भी जारी हो गया है, लेकिन उच्च अधिकारी भी कोई जबाब नही देते।
15 अगस्त तक थी यूनीफार्म की आस
क्षेत्र के अनेक बच्चों के माता पिता ने बताया कि उन्हे सरकारी स्कूल में पढऩे वाले उनके बच्चों की यूनीफार्म 15 अगस्त तक मिलने की संभावना थी। सत्र के आरंभ में स्कूलों द्वारा कहा जा रहा था कि बच्चों को 15 अगस्त के पहले ड्रेस मिल जाएगी। लेकिन बच्चे बिना यूनीफार्म के 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद दो अक्टूबर गांधी जयंती, बाल दिवस, विधानसभा चुनाव, क्रिसमस के अवकाश एवं साल 2018 भी गुजर गया। लेकिन यूनीफार्म का पता नही है। अब कुछ ही दिनो ंमें 26 जनवरी आने वाली है। लेकिन अधिकारियों द्वारा स्पष्ट रूप से कुछ न कहे जाने से लग रहा है कि शायद 26 जनवरी के कार्यक्रम में भी सरकारी स्कूली बच्चे बिना यूनीफार्म के ही शामिल होंगे।

Home / Narsinghpur / सत्र समाप्त होने को प्राइमरी स्कूल के बच्चे यूनीफार्म से वंचित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो