scriptSoil : मृदा परीक्षण केन्द्र में नहीं हो रही मिट्टी की जांच | Soil check not being done at soil testing center | Patrika News
नरसिंहपुर

Soil : मृदा परीक्षण केन्द्र में नहीं हो रही मिट्टी की जांच

कृषि उपज मंडी परिसर में ढाई साल पहले बनकर तैयार हो गए दो भवन, किसानों को नहीं मिल रहा लाभ

नरसिंहपुरFeb 10, 2018 / 12:04 am

संजय तिवारी

Soil check not being done at soil testing center

Soil check not being done at soil testing center

करेली। वैसे तो कृषि उपज मंडी करेली प्रदेश में विख्यात है। यहां की सुविधाएं और अनाज के भाव किसानों को आकर्षित करते हैं, लेकिन बीते कुछ माहों से मंडी के हाल बेहाल होते जा रहे हैं। मंडी परिसर में बने नये भवनों की सौगात साल बीतने के बावजूद किसानों को नहीं मिली है। ढाई साल पहले विश्राम गृह और साल भर से अधिक समय बीत जाने के बाद मृदा प्रशिक्षण केंद्र के शुरु न होने के साथ मंडी में फैली गंदगी और अनाज की चोरी किसानों की परेशानी बढ़ा रही है।

इनका कहना है
मृदा परीक्षण केद्र में अभी बिजली पानी की सप्लाई शुरु नहीं हुई है। उसके चालू होने के सम्बंध में सम्बंधित विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं। विश्राम गृह में यदि कोई किसान रुकना चाहे तो अनुमति लेकर रुक सकता है। मंडी परिसर में नियमित सफाई की जा रही है।
रजनी वर्मा, मंडी सचिव, करेली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो