
बारिश
नरसिंहपुर. जिले में एक जून से 23 अगस्त तक की अवधि में औसत रूप से कुल 960.8 मिमी अर्थात 37.82 इंच वर्षा दर्ज की गई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 696 मिमी अर्थात 27.43 इंच वर्षा हुई थी इस वर्ष 23 अगस्त की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 13 मिमी, गाडरवारा में 28 मिमी, गोटेगांव में 15 मिमी, करेली में 16 मिमी और तेंदूखेड़ा में 28 मिमी वर्षा आंकी गई है। भू- अभिलेख विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अगस्त तक तहसील नरसिंहपुर में 888 मिमी, गाडरवारा में 1084 मिमी, गोटेगांव में 856 मिमी, करेली में 1062 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 914 मिमी वर्षा आंकी गई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 696 मिमी अर्थात 27.43 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 662 मिमी, गाडरवारा में 737 मिमी, गोटेगांव में 537 मिमी, करेली में 608 और तेन्दूखेड़ा में 940 मिमी वर्षा हुई थी।
तीन दिन तक हुई तेज बारिश के बाद मंगलवार की दोपहर तक मौसम खुला रहा। जिसके बाद फिर बारिश ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया। सोमवार की दोपहर से मंगलवार दोपहर तक बारिश थमी रहने से नदी नालों का जलस्तर कम हो गया। जिससे बारिश की वजह से डूबे पुल पुलियों और रपटों पर से पानी उतर गया। जिससे कई मार्गों पर आवागमन बहाल हो गया। दूसरी ओर बरगी बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर कम नहीं हो सका। जिससे कई जगहों पर नर्मदा पर बने पुलों के ऊपर से पानी बहता रहा और मार्ग बंद रहे। बांध से पानी छोड़े जाने एवं ऊपरी क्षेत्र में बरसात से ककराघाट का नर्मदा पुल मंगलवार को भी डूबा रहा। इस मार्ग पर से आवागमन पूरी तरह से बंद रहा। जिला मुख्यालय पर सींगरी नदी का पानी कम होने से गणेश मंदिर के पास बने रपटा पर से पानी उतर गया और इस मार्ग से लोगों का आवागमन सुगम हो गया पर करबला के पास रपटा पानी में डूबा रहा। दूसरी ओर ऊमर नदी का जलस्तर कम होने से पुल पर से पानी उतर गया और यह मार्ग चालू हो गया।
-----------------------
Published on:
24 Aug 2022 10:22 am

बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
