scriptबुलेट से फूटा पटाखा तो मालिक का हुए ये… | Traffic Department, Superintendent of Police, Court, Action, Bullet Bi | Patrika News
नरसिंहपुर

बुलेट से फूटा पटाखा तो मालिक का हुए ये…

न्यायालय ने मालिक पर 36 हजार रुपये लगाया जुर्माना

नरसिंहपुरFeb 04, 2020 / 11:29 pm

Sanjay Tiwari

court news

court news

नरसिंहपुर। फैशन के बीच युवा दोपहिया वाहनों का शौक इस तरह से कर रहे हैं जो आमजन के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। बुलट वाहन से फाटखे की आवाज निकालना एक वाहन चालक को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर न्यायालय ने चालक के खिलाफ 36 हजार का जुर्माना किया है।


जानकारी के अनुसार नगर में खतरनाक तरीके, शराब पीकर एवं मोटर साइकिल (बुलेट) से फटाकानुमा आवाज निकालने वाले वाहनों की शिकायत प्राप्त होने पर एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में ऐसे वाहन चालको के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। निदशों के पालन में बीती 31 जनवरी को कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली अजय सनकत द्वारा शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चालाते हुए फटाकानुमा आबाज निकालने पर उरूज खान पिता कयूम खान निवासी पचमणी वाहन मालिक साहिल पिता रशीद खान निवासी नरसिंहपुर के विरूद्ध कार्रवाई की जाकर न्यायालय पेश किया गया। जिस पर न्यायालय द्वारा 36 हजार जुर्माना किया गया। इसी प्रकार दिनेश पिता प्रेमलाल रजक निवासी किसानी वाड द्वारा शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चालाते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की जाकर न्यायालय पेश किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा 12 हजार 500 रूपये जुर्माना किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो