scriptदेशवासियों को मिली दो अमृत भारत ट्रेन की सौगात, हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी करेंगे रवाना, जानें पूरी डिटेल | Amrit bharat train express PM modi will announce Tow more | Patrika News
राष्ट्रीय

देशवासियों को मिली दो अमृत भारत ट्रेन की सौगात, हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी करेंगे रवाना, जानें पूरी डिटेल

amrit bharat train: पीएम मोदी शनिवार यानी 30 दिसंबर को अयोध्या के नए स्टेशन के उद्घाटन के साथ इन दो नई सेमी ट्रेनों के साथ 6 और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Dec 29, 2023 / 03:02 pm

Shivam Shukla

Amrit bharat train

प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन के बाद देशवासियों को अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। ये ट्रेन दरभंगा-अयोध्या धाम जं.-आनंद विहार टर्मिनल और मालदा टाउन – सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच चलेगी। पीएम मोदी शनिवार यानी 30 दिसंबर को अयोध्या के नए स्टेशन के उद्घाटन के साथ इन दो नई सेमी ट्रेनों के साथ 6 और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

djkfhswqf.jpg

मेक इन इंडिया के तहत किया गया विकसित

बड़े शहरों को छोटे शहरों से कनेक्ट करने की मांग को पूरा करने के लिए ट्रेनों को दिन-रात एक्सप्रेस सेवा के रूप में चलाने की रणनीति बनाई गई है। इस ट्रेन को मेक इन इंडिया के तरह विकसित किया गया है। इसके दोनों छोर पर लगे पुश-पुल लोकोमोटिव का निर्माण चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में किया जा रहा है, जो भारत की सबसे बड़ी लोकोमोटिव मेन्यूफैक्चरिंग यूनिट में से एक है।

यह भी पढ़ें

मुंबई से पैदल चलकर अयोध्या पहुंचेंगी शबनम, 1,425 किलोमीटर का तय करेंगी सफर

Hindi News/ National News / देशवासियों को मिली दो अमृत भारत ट्रेन की सौगात, हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी करेंगे रवाना, जानें पूरी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो