20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंडीगढ़ तैयार करेगा अपना ‘ट्री मैप’, ऐसा करने वाला देश का पहला शहर

Tree Map: जल्द ही चंडीगढ़ देश का पहला ऐसा शहर होगा जिसके पास 'ट्री मैप' होगा। इतना ही नहीं, आधुनिक जीआईएस पर आधारित तकनीक का उपयोग करके केंद्रशासित प्रदेश में सभी पेड़ों की जियो-टैगिंग भी की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

चंडीगढ़ तैयार करेगा अपना 'ट्री मैप', ऐसा करने वाला देश का पहला शहर

Tree Map: जल्द ही चंडीगढ़ देश का पहला ऐसा शहर होगा जिसके पास 'ट्री मैप' होगा। इतना ही नहीं, आधुनिक जीआईएस पर आधारित तकनीक का उपयोग करके केंद्रशासित प्रदेश में सभी पेड़ों की जियो-टैगिंग भी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार अपनी तरह के पहले मैप में प्रत्येक मार्ग में मुख्य वृक्ष प्रजातियां, लगाए गए वृक्षों और वनस्पति की अन्य प्रजातियों की अनुमानित संख्या भी अंकित होगी।

बैठक में हुआ फैसला…

सूत्रों के अनुसार प्रशासन व पुरातत्व विभाग की एक बैठक में 'ट्री मैप' तैयार करने का फैसला लिया गया है। नगर निगम, व इंजीनियरिंग विभाग से कहा गया है कि विचार-विमर्श के लिए अगली बैठक में मसौदा ट्री मैप प्रस्तुत करें।

पेड़ों की सेहत के लिए

विशेषज्ञों के अनुसार ट्री मैप से पेड़ों की उम्र, उनके वैज्ञानिक प्रबंधन, जोखिम व उपयुक्त पेड़ प्रजातियों के साथ प्रतिस्थापन के उपाय करने में सुविधा होगी। चंडीगढ़ में पहले मृदा संरक्षण कार्यों के लिए अधिग्रहित 25.98 वर्ग किमी पहाड़ी क्षेत्र अब 'सुखना वन्यजीव अभयारण्य' घोषित किया जा चुका है। प्रदेश में 47.56 वर्ग किमी क्षेत्र वन क्षेत्र और 10 वर्ग किमी वृक्ष क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

यह भी पढ़ें- Income Tax Slabs: आयकर में 17 हजार 500 रुपए का होगा फायदा, जानिए कौन से कागजात पर मिलेगी छूट

यह भी पढ़ें- New Traffic Rules: अब नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों पर होगी कार्रवाई, 25 हजार जुर्माना, 3 साल की जेल

यह भी पढ़ें- Budget 2024: कैंसर दवाइयां शुल्क मुक्त, मोबाइल सस्ता, 3 लाख तक आयकर मुक्त, जानिए निर्मला सीतारमण के बजट की 10 बड़ी बातें