Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना 7वां बजट को संसद में पेश कर रही हैं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है। वित्त मंत्री ने इस बजट में गरीब, युवा, महिला, किसान जैसे प्रमुख वर्गों पर ध्यान देने की कोशिश है। युवाओं के लिए रोजगार, कौशल, एमएसएमई, मध्यम वर्ग पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि इनकम टैक्स को आसान बनाया जाएगा। समय पर टीडीएस न भरना अब अपराध नहीं होगा। आइये जानते वित्त मंत्री सीतारमण के बजट की 10 बड़ी बातें…
अब 3 लाख से ऊपर सालाना आय पर लगेगा टैक्स
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया। नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 50 हजार से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया है। अब 3 से 7 लाख रुपए तक 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपए तक 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 फीसदी। 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी कर दिया है।
मोबाइल फोन- चार्जर सस्ते
वित्त मंत्री बजट में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे। इसके अलावा बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी।
कैंसर की इवाइयों हुई सस्ती
सीतारमण ने जनता को बड़ी राहत देते हुए कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। इसके साथ ही सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है।
बिहार और आंध्रप्रदेश के लिए
ध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ दिया जाएगा। वही, बिहार को 41 हजार करोड़ रुपए की मदद देने की घोषणा की गई है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम का ऐलान किया गया।
किसान के लिए
6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर होगी। राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
पहली नौकरी वालों के लिए
1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले कर्मचारियों को 15 हजार रुपए की मदद मिलेगी।
एजुकेशन लोन के लिए
सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिलता है तो देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन दिया जाएगा। लोन का 3 फीसदी तक पैसा सरकार वहन करेगी। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जिससे हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा।
युवाओं के लिए
मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए। 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी।
महिलाओं और लड़कियों के लिए
महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएं स्थापित की जाएंगी।
सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया है कि सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री दी जाएगी।
Updated on:
23 Jul 2024 01:14 pm
Published on:
23 Jul 2024 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
