scriptPM मोदी के दौर में फर्श से अर्श पर पहुंची बीजेपी, पार्टी को 8 से 23 करोड़ मतदाता तक ले आए प्रधानमंत्री | BJP reached the heights during PM Modi's tenure, Prime Minister brought the party from 8 to 23 crore voters. | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी के दौर में फर्श से अर्श पर पहुंची बीजेपी, पार्टी को 8 से 23 करोड़ मतदाता तक ले आए प्रधानमंत्री

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र की राजनीति में आने के बाद से भाजपा का ग्राफ बहुत तेजी से लगातार बढ़ रहा है। नरेंद्र मोदी के केंद्र की राजनीति में आने से पहले वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा 433 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। लेकिन, उसे सिर्फ 116 सीटों पर ही जीत हासिल हो पाई थी।

नई दिल्लीMar 16, 2024 / 09:44 pm

Prashant Tiwari

bjp_1.jpg

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र की राजनीति में आने के बाद से भाजपा का ग्राफ बहुत तेजी से लगातार बढ़ रहा है। नरेंद्र मोदी के केंद्र की राजनीति में आने से पहले वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा 433 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। लेकिन, उसे सिर्फ 116 सीटों पर ही जीत हासिल हो पाई थी। 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूरे देश में 8 करोड़ से भी कम मतदाताओं (7.84 करोड़) का वोट हासिल हुआ था।

लेकिन, नरेंद्र मोदी के केंद्र की राजनीति में आने के बाद भाजपा का ग्राफ बहुत तेजी से आगे बढ़ा। भाजपा ने 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर लोकसभा चुनाव लड़ा। 2014 में भाजपा ने 428 सीटों पर चुनाव लड़ा और पार्टी को 17.16 करोड़ मतदाताओं के वोट के बल पर 282 सीटों पर जीत हासिल हुई।

pm_modi_in_karnataka_1.jpg

 

2019 में बीजेपी ने जीती 303 सीटें

2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के मतदाता जनाधार में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई और पार्टी को 2014 के 17.16 करोड़ मतों की तुलना में 2019 में 23 करोड़ के लगभग (22.9 करोड़) वोट हासिल हुए। 2019 में भाजपा 436 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसे 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव का टारगेट भी सेट कर दिया है। उन्होंने भाजपा के अकेले 370 और एनडीए गठबंधन के 400 पार जाने का लक्ष्य तय कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के मुताबिक भाजपा अपने इतिहास की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत हासिल करने की तैयारी कर रही है।

 

अबकी बार, 400 पार

शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से भाजपा और एनडीए गठबंधन की बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा, “आज भारत के हर कोने से और समाज के हर वर्ग से एक स्वर सुनाई दे रहा है- अबकी बार, 400 पार!”

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद उन्हें लगातार तीसरी बार मिलेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करने के लिए चुनाव में जा रहा है। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया।

Home / National News / PM मोदी के दौर में फर्श से अर्श पर पहुंची बीजेपी, पार्टी को 8 से 23 करोड़ मतदाता तक ले आए प्रधानमंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो