scriptCoronavirus Updates: 24 घंटे में 25 हजार से कम केस, पॉजिटिविटी रेट 1.80 फीसदी | Coronavirus India reports 22270 new cases in last 24 hours | Patrika News
राष्ट्रीय

Coronavirus Updates: 24 घंटे में 25 हजार से कम केस, पॉजिटिविटी रेट 1.80 फीसदी

देशभर में कोरोना के नए मामले लगातार कम दर्ज किए जा रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 25 हजार से कम मरीज सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों की मौत हो गई।

Feb 19, 2022 / 10:57 am

Shaitan Prajapat

Coronavirus Updates

Coronavirus Updates

Coronavirus Updates: देश में महामारी कोरोना वायरस की रफ्तार अब कमजोर पड़ी नजर आ रही है। हालांकि अभी खतरा टला नहीं है। देशभर में कोरोना के नए मामले लगातार कम दर्ज किए जा रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 25 हजार से कम मरीज सामने आए है। हालांकि कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से 325 लोगों की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट 2% के नीचे दर्ज की गई है। देश में पॉजिटिविटी रेट 1.80 फीसदी हो गई है

एक दिन में 22,270 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,270 नए मामले सामने आए है। जो कि पिछले दिन की तुलना में 14.1% कम हैं। पिछले 24 घंटों में 60,298 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,37,536 हो गई है। बीते एक दिन में कोरोना से 325 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें – भारत में कोरोना काल के दौरान भी बढ़ी करोड़पतियों की संख्या, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा



https://twitter.com/ANI/status/1494884458964860928?ref_src=twsrc%5Etfw

60,298 लोग हुई ठीक
सरकारी आंकड़ों के अनुसार,पिछले 24 घंटों में 60,298 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,20,37,536 हो गई है। देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.50% है। देश में कोरोना के एक्टिव केस 2,53,739 हैं। वहीं रिकवरी रेट अब 98.21 फीसदी हो गया है। वहीं एक दिन में 12,54,893 सैंपल की जांच की गई। वहीं 24 घंटों में कुल 36,28,578 डोज दी गई। आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 1,75,03,86,834 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें – Durg तीसरी लहर में जो वैक्सीन बनी मौत के सामने ढाल, बूस्टर डोज लगाने में सुस्ती


महाराष्ट्र में 2 हजार से ज्यादा केस
महाराष्ट्र में संक्रमण के 2,068 नये मामले सामने आए है। वहीं 15 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद संक्रमितों और मरने वालों की तादाद क्रमश: 78,55,359 और 1,43,547 हो गई। राज्य में 21,159 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं कर्नाटक में शुक्रवार को 1333 नये मामले सामने आए जबकि 19 लोगों की मौत हो गई।

Home / National News / Coronavirus Updates: 24 घंटे में 25 हजार से कम केस, पॉजिटिविटी रेट 1.80 फीसदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो