scriptगाड़ी पर फास्टैग लगाने वाले हो जाएं सावधान! इस दिन बंद हो जाएगी आईडी, जानें पूरा मामला | Fastag without KYC link will become inactive after 31NHAI said | Patrika News
राष्ट्रीय

गाड़ी पर फास्टैग लगाने वाले हो जाएं सावधान! इस दिन बंद हो जाएगी आईडी, जानें पूरा मामला

Fastag: NHAI ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के के लिए, अनअपड़ेट केवाईसी वाले फास्टैग बंद करने या ब्लैकलिस्ट करने का फैसला लिया गया है।

Jan 15, 2024 / 05:35 pm

Shivam Shukla

Fastag

फोर व्हीलर या उससे बड़ी गाड़ी रखने वालों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। सामने आई जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी से फास्टटैग आईडी डिएक्टिवेट की जाएंगी। दरअसल,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI ने सोमवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के के लिए, अनअपड़ेट केवाईसी वाले फास्टैग को 31 जनवरी के बाद बैंकों द्वारा डिएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

केवल ये अकाउंट ही रहेंगे एक्टिव

निर्देश में आगे कहा गया कि असुविधा से बचने के लिए फास्टटैग का इस्तेमाल करने वालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके लेटेस्ट फास्टैग की केवाईसी अपडेट हो। एनएचएआई के बयान में कहा गया है कि केवल लेटेस्ट फास्टैग आईडी ही एक्टिव रहेंगी।

Hindi News/ National News / गाड़ी पर फास्टैग लगाने वाले हो जाएं सावधान! इस दिन बंद हो जाएगी आईडी, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो