scriptGold Silver Price : तीन दिन में सोना और चांदी में भारी गिरावट, यहां देखें अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस | Gold Silver Price: Huge fall in gold and silver in three days | Patrika News
राष्ट्रीय

Gold Silver Price : तीन दिन में सोना और चांदी में भारी गिरावट, यहां देखें अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस

खरीदारों को राहत: अमरीकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों पर आक्रामक रुख दिखने के बाद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में तेज गिरावट आई। सोना गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.6 फीसदी गिरकर 2341 डॉलर प्रति औंस पर आया। वहीं, चांदी की कीमतों में भी 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

नई दिल्लीMay 24, 2024 / 02:47 pm

Shaitan Prajapat

Gold Silver Price : सोना-चांदी खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है, वहीं इसमें निवेश करने वालों को झटका लगा है। रिकॉर्ड हाई पर जाने के बाद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई है। पिछले तीन दिन में एमसीएक्स पर 10 ग्राम 24 कैरेट वायदा सोना की कीमत 74,342 रुपए से गिरकर 71,800 रुपए के स्तर पर पहुंच गई। यानी 3 दिव में सोना 2200 रुपए सस्ता हुआ है। इसी तरह प्रति किलो चांदी भी 95,384 रुपए से करीब 5,000 रुपए लुढक़कर 90,324 रुपए पर आ गई। वहीं सर्राफा बाजारों में गुरुवार को सोना 1000 रुपए से 1400 रुपए तक तो चांदी 2200 रुपए से 3300 रुपए तक सस्ती हुई। जयपुर में सोना स्टैंडर्ड 1400 रुपए की गिरावट के साथ 74,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी हाजिर भी 3300 रुपए लुढक़कर 92,300 रुपए प्रति किलोग्राम रही। इसी तरह इंदौर में भी सोना 1400 रुपए और चांदी 2200 रुपए लुढक़ी।

इसलिए आई गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अमरीकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे (एफओएमसी) में ब्याज दरों पर अमरीकी बैंक की ओर से आक्रामक रुख दिखने के बाद गोल्ड-सिल्वर में तेज गिरावट आई। एफओएमस के ब्योरे से संकेत मिलता है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करने की जल्दी में नहीं हैं। इसी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1.6 प्रतिशत लुढक़कर प्रति औंस 2340 डॉलर पर आ गया। वहीं चांदी 1.5 प्रतिशत गिरकर 30.18 डॉलर प्रति औंस पर रहा। एक औंस में 28.35 ग्राम होते हैं।

ऐसे घटी सोना-चांदी की कीमतें

डेट सोना चांदी
20 मई 74,342 95,384
21 मई 73,960 94,560
22 मई 73,019 92,924
23 मई 71,800 90,324
(एमसीएक्स पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोना, प्रति किलो वायदा चांदी की कीमत रुपए में)

किस शहर में कितना है भाव

शहर सोना गिरावट चांदी गिरावट
जयपुर 74,650 -1400 92,300 -3300
इंदौर 74,500 -1400 91,800 -2200
नई दिल्ली 73,550 -1050 92,600 -2500
मुंबई 73,420 -1090 92,500 -3300
चेन्नई 73,640 -1200 97,000 -3200
(10 ग्राम 24 कैरेट सोना, प्रति किलो चांदी का भाव रुपए में, गुरुवार को आई गिरावट)

Hindi News/ National News / Gold Silver Price : तीन दिन में सोना और चांदी में भारी गिरावट, यहां देखें अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस

ट्रेंडिंग वीडियो