scriptगोल्डमैन सैश रिपोर्ट: 18 साल में दोगुना हुआ भारत का सर्विस एक्सपोर्ट | Goldman Sachs Report: India's service exports doubled in 18 years | Patrika News
राष्ट्रीय

गोल्डमैन सैश रिपोर्ट: 18 साल में दोगुना हुआ भारत का सर्विस एक्सपोर्ट

Service Exports : गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 18 वर्षों में ग्लोबल सर्विस एक्सपोर्ट में भारत की हिस्सेदारी दोगुनी हो गई है।

नई दिल्लीMay 01, 2024 / 09:14 am

Shaitan Prajapat

Service Exports : भारत दुनिया की सर्विस फैक्ट्री के रूप में उभरा है। गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 18 वर्षों में ग्लोबल सर्विस एक्सपोर्ट में भारत की हिस्सेदारी दोगुनी हो गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल केपेबिलिटी सेंटर्स यानी जीसीसी ने इसमें बेहद अहम भूमिका निभाई है। इससे देश में रियल एस्टेट, सेवाओं के निर्यात में विस्तार किया जा सका है। साथ ही कंपनियों के राजस्व में इजाफा हुआ है और नई नौकरियों के सृजन के साथ भारत की आर्थिक वृद्धि में तेजी आई है। जीसीसी में 17 लाख से अधिक लोग काम करते हैं। इनका राजस्व 46 अरब डॉलर हो चुका है।

क्या है जीसीसी

ग्लोबल केपेबिलिटी सेंटर्स यानी जीसीसी मल्टीनेशनल कंपनियों की ओर से स्थापित वो ईकाइयां हैं जो खास कार्यों के लिए स्पेशलाइज्ड होती हैं। जीसीसी सेंटर अपनी कंपनियों के बिजनेस को आगे बढ़ाती हैं। इनमें आइटी, ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंस, एनालिटिक्स आदि क्षेत्र शामिल हैं।

ऐसे बढ़े जीसीसी

वर्ष : संख्या
2009-10 : 700
2014-15 : 1,000
2023-24 : 1800

जीसीसी में कर्मचारी भी बढ़े

वर्ष : राजस्व : कर्मचारी
2009-10 : 12 : 04
2014-15 : 19 : 08
2023-24 : 46 : 17
(राजस्व अरब डॉलर में, कर्मचारियों की संख्या लाख में)

कहां कितने जीसीसी

शहर : संख्या
बेंगलूरु : 30 प्रतिशत
दिल्ली : 16 प्रतिशत
मुंबई : 13 प्रतिशत
पुणे : 12 प्रतिशत
हैदराबाद : 12 प्रतिशत
चेन्नई : 09 प्रतिशत

Hindi News/ National News / गोल्डमैन सैश रिपोर्ट: 18 साल में दोगुना हुआ भारत का सर्विस एक्सपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो