नई दिल्लीPublished: Jun 10, 2023 11:27:28 am
Shaitan Prajapat
Gujarat ATS: गुजरात ATS ने आईएसआईएस के मॉड्यूल को पकड़ा है। एक महिला समेत पांच लोगों को पोरबंदर से दबोचा गया है। छापेमारी के दौरान गुजरात एटीएस को कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं।
Gujarat ATS: गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) की टीम ने पोरबंदर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस ने आईएसआईएस (ISIS) के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पोरबंदर से एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। एटीएस की टीम ने इनकी गिरफ्तारी को लेकर कल से ही पोरबंदर में डेरा डाल रखा था। गिरफ्तार किए गए चारों लोग ISIS के सक्रिय ग्रुप के सदस्य हैं। छापेमारी के दौरान गुजरात एटीएस को कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं। बताया जा रहा है डीआईजी दीपन भद्रन और एसपी सुनील जोशी की अगुवाई में देर रात से पोरबंदर में ऑपरेशन चला।