scriptवैलेंटाईन वीक से पहले दिल की दवा सस्ती | Heart Medicine Becomes Cheaper Before Valentine Gift Before Week PM Modi Government Order | Patrika News
राष्ट्रीय

वैलेंटाईन वीक से पहले दिल की दवा सस्ती

PM Modi Government: मोदी सरकार ने मधुमेह, बुखार और दिल समेत कई बीमारियों की 39 दवाएं सस्ती कर दी है।

Feb 04, 2024 / 08:05 pm

Anand Mani Tripathi

heart_medicine_becomes_cheaper_before_valentine_week_pm_modi_government_order.png

pm modi Government: प्रेम सप्ताह यानी वैलेंटाईन वीक से पहले मोदी सरकार ने दिल की दवा सस्ती कर दी है। इसके साथ ही अब शुगर, बुखार, जोड़ों के दर्द निवारक तेल और संक्रमण की भी दवाएं सस्ती मिलेगी। मोदी सरकार ने 39 फॉर्मूलेशन के दाम तय किए हैं। राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि रसायन और उर्वरक मंत्रालय की तरफ से दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण ने इन दवाओं का खुदरा मूल्य तय किया है। प्राधिकरण ने कहा है कि दवाओं की कालावाजारी रोकने के लिए 39 फॉर्मूला के दाम तय किए गए हैं।

ये दवाएं हुई सस्ती
राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के आदेश के बाद एक्टिहील-डी, एडहील प्लस, अल्ट्रिन डी, बायोरिल-डीआरबी, बीटीआर डी, चाइमप्रा डी, काइमोथल प्लस, क्रोएविटेंज डी, डेब्रिलीज प्लस, डेनजाइम और एडिनेस डी सस्ती हो गई हैं।

Hindi News/ National News / वैलेंटाईन वीक से पहले दिल की दवा सस्ती

ट्रेंडिंग वीडियो