3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Public Holidays 2024: सितंबर के पहले हफ्ते में ही मिल रही 3 छुट्टियां, यहां देखें तारीख की लिस्ट

Public Holidays In September 2024: इस साल 2024 के सितंबर महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं जिसकी वजह से इस महीने छुट्टियों की एक लंबी लिस्ट जारी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
holiday list in September 2024, Public holiday, school closed in UP, up news, Uttar Pradesh,12 September, bank holiday, hindi news, holiday, office holiday, patrika news

Holiday List In September 2024

Public Holidays In September: सितंबर का महीना सभी के लिए खास होता है क्योंकि इस महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार आते हैं और मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाता है। इस साल 2024 के सितंबर महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं जिसकी वजह से इस महीने छुट्टियों की एक लंबी लिस्ट जारी हुई है। बैंक (Banks), स्कूल (School Holiday) से लेकर ऑफिस के लोगों के लिए इस सितंबर के महीने में कई छुट्टियां हैं। इस साल सितंबर महीने की शुरुआत ही संडे से हो रही है। इस महीने बैंक का 50-50 होगा मतलब महाने में 15 दिन बैंक खुलेंगे और 15 दिन बंद रहेंगे। पहले हफ्ते में ही 3 छुट्टियां हैं। आइये जानते हैं किस-किस तारीख पर कहा-कहां छुट्टी है-

सितंबर 2024 में पहले हफ्ते में छुट्टियाें की लिस्ट (Holidays List In September 2024)

  • 1 सितंबर 2024: 1 सितंबर को रविवार होने के कारण स्कूल, बैंक, और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी
  • 4 सितंबर 2024: बुधबार 4 सितंबर के दिन श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि के अवसर पर असम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 सितंबर 2024: 7 सितंबर यानी शनिवार को गणेश चतुर्थी, संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष), वारासिद्धि विनायक व्रत, विनायक चतुर्थी के अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना और गोवा में बैंक और स्कूल बंद हैं।

ये भी पढ़ें: सितंबर में पड़ रहे कई त्योहार, 9 दिन रहेंगी छुट्टियां, देखें हॉलिडे की पूरी लिस्ट