scriptहिजबुल मुजाहिदीन ने कहा, घाटी में वापस लौटें कश्मीरी पंडित, हम देंगे सुरक्षा | Hizbul Mujahideen asks Kashmiri Pandits to return to Valley | Patrika News
71 Years 71 Stories

हिजबुल मुजाहिदीन ने कहा, घाटी में वापस लौटें कश्मीरी पंडित, हम देंगे सुरक्षा

आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने एक वीडियो जारी करके कश्मीर पंडितों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उन्हें वापस लौटने की अपील की है। यह वही आतंकी संगठन है जिसने 1990 में आतंकवाद की ऐसी हवा चलाई की कश्मीरी पंडितों घाटी से पलायन करना पड़ा था।

Oct 19, 2016 / 08:31 pm

Kamlesh Sharma

hizbul-mujahideen

hizbul-mujahideen

आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने एक वीडियो जारी करके कश्मीर पंडितों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उन्हें वापस लौटने की अपील की है। यह वही आतंकी संगठन है जिसने 1990 में आतंकवाद की ऐसी हवा चलाई की कश्मीरी पंडितों घाटी से पलायन करना पड़ा था। 
हिजबुल ने अपने वीडियो में कहा है कि वह घाटी के सिख युवकों का एक अलग समूह बनाने की योजना बना रहा है। इस संगठन का कमांडर जाकिर रशीद भट उर्फ मूसा है। वीडियो में मूसा ने कहा कि हम कश्मीरी पंडितों से अपने अपने घरों में वापस लौटने का आग्रह करते हैं। 
हम उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं। जुलाई महीने में हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर में मरे जाने के बाद उसका उत्तराधिकारी मूसा को बनाया गया है। मूसा ने कहा कि पलायन करनेवाले कश्मीरी पंडितों को उन पंडितों को देखना चाहिए जो कभी कश्मीर छोड़कर नहीं गए। 
उन्हें किसने प्रताडि़त किया या मारा? दरअसल 90 के दशक में जब जम्मू.कश्मीर में आतंकवाद अपने चरम पर था तो कई कश्मीरी पंडितों को अपना घर.बार छोड़कर पलायन के लिए मजबूर होना पड़ाण् आतंकी कश्मीरी पंडितों को अपना निशाना बना रहे थेण् जिस वजह से पंडित कश्मीर में अपना घर छोड़कर जम्मू और देश के दूसरे इलाकों में पलायन कर गए। 

Home / 71 Years 71 Stories / हिजबुल मुजाहिदीन ने कहा, घाटी में वापस लौटें कश्मीरी पंडित, हम देंगे सुरक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो