scriptInflation Rate: महंगाई का झटका! टमाटर, आलू, प्याज की कीमतों ने बढ़ाई टेंशन, जानें क्या है वजह | Patrika News
राष्ट्रीय

Inflation Rate: महंगाई का झटका! टमाटर, आलू, प्याज की कीमतों ने बढ़ाई टेंशन, जानें क्या है वजह

Inflation Rate : मार्च में खुदरा महंगाई दर में गिरावट आने के बावजूद क्रूड ऑयल और सब्जियों के दाम बढऩे से थोक महंगाई दर बढ़ गई। फरवरी में थोक महंगाई दर 4 माह में सबसे कम 0.20 फीसदी बढ़ी थी, जो मार्च में 0.53 फीसदी बढ़ी थी। मार्च में खाद्य पदार्थों, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल […]

नई दिल्लीApr 16, 2024 / 03:01 pm

Shaitan Prajapat

Inflation Rate : मार्च में खुदरा महंगाई दर में गिरावट आने के बावजूद क्रूड ऑयल और सब्जियों के दाम बढऩे से थोक महंगाई दर बढ़ गई। फरवरी में थोक महंगाई दर 4 माह में सबसे कम 0.20 फीसदी बढ़ी थी, जो मार्च में 0.53 फीसदी बढ़ी थी। मार्च में खाद्य पदार्थों, क्रूड पेट्रोलियम और नेचुरल गैस के साथ बिजली, मशीनरी आदि की थोक कीमतों में वृद्धि हुई, वहीं मैन्युफैक्चर्ड उत्पादों की कीमतें घटी। मार्च में थोक खाद्य महंगाई 6.88 फीसदी बढ़ी। सब्जियों की महंगाई दर 19.52 प्रतिशत हो गई। आलू और प्याज की महंगाई दर 50 फीसदी से ऊपर रही। वहीं, दालों की थोक महंगाई सालाना आधार पर 17 प्रतिशत से अधिक बढ़ी।

3 माह की ऊंचाई पर थोक महंगाई

माह थोक महंगाई थोक खाद्य महंगाई
अक्टूबर -0.52 फीसदी 3.17 फीसदी
नवंबर 0.26 फीसदी 8.18 फीसदी
दिसंबर 0.73 फीसदी 9.38 फीसदी
जनवरी 0.27 फीसदी 6.85 फीसदी
फरवरी 0.20 फीसदी 6.95 फीसदी
मार्च 0.53 फीसदी 6.88 फीसदी

एक साल में इतनी बढ़ी कीमतें

खाद्य पदार्थ वर्ष 2023 2024
चावल 3368 3910
गेहूं 2662 2734
आटा 3089 3158
आलू 1452 1778
प्याज 1७22 2593
टमाटर 1750 2380
(प्रति क्विंटल थोक भाव रुपए में, 15 मार्च का भाव)

खाद्य पदार्थों की बढ़ी थोक कीमतें

कनोडिटी फरवरी मार्च
अनाज 6.63 फीसदी 9.04 फीसदी
गेहूं 2.34 फीसदी 7.43 फीसदी
धान 10.25 फीसदी 11.74 फीसदी
दाल 18.48 फीसदी 17.24 फीसदी
सब्जियां 19.78 फीसदी 19.52 फीसदी
आलू 15.34 फीसदी 52.96 फीसदी
प्याज 29.22 फीसदी 56.99 फीसदी
(सालाना आधार पर बढ़ी कीमतें)

इनकी कीमतें घटीं

उत्पाद थोक महंगाई दर
फल -2.95 फीसदी
अंडा-मांस -1.86 फीसदी
तिलहन -7.17 फीसदी
फ्यूल -0.77 फीसदी
मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट -0.85 फीसदी
(सालाना आधार पर घटे-बढ़े दाम)

Home / National News / Inflation Rate: महंगाई का झटका! टमाटर, आलू, प्याज की कीमतों ने बढ़ाई टेंशन, जानें क्या है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो