scriptTrain Cancellation: देशभर में आज 141 ट्रेनें की गई रद्द, घर से निकलने से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेन लिस्ट | IRCTC Update: Indian Railways Cancels 141 Trains Today Check Full List | Patrika News
राष्ट्रीय

Train Cancellation: देशभर में आज 141 ट्रेनें की गई रद्द, घर से निकलने से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेन लिस्ट

Train cancelled: भारतीय रेलवे ने देशभर में अलग-अलग जोन में चल रहे ट्रैक की मरम्मत और निर्माम कार्य को देखते हुए 141 ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। कैंसिल की गई इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

Nov 13, 2022 / 08:33 am

Shaitan Prajapat

,

,

Train Cancellation : भारतीय रेल ने आज रविवार को भी बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आज 141 ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या रेशेड्यूल की गई। रेलवे विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि 13 नवंबर को चलने वाली 132 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया जबकि 51 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। इसमें स्पेशल, पैसेंजर, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले ही जान लेना जरूरी है कि आपकी ट्रेन रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं की गई है। सफर से पहले यात्री रेलवे हेल्पलाइन 139 के जरिए भी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट्स ले सकते हैं।


भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों (cancelled trains on 06 November 2022) की लिस्ट जारी की है। इस बीच, भारतीय रेलवे ने यह भी घोषणा की थी कि वह विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को करने के लिए अपने उपनगरीय खंडों पर मेगा ब्लॉक संचालित करेगा। इतनी ट्रेनों को कैंसिल कर देने से देशभर में बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


00109 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 01620 , 01623 , 01811 , 01812 , 01819 , 01820 , 01885 , 01886 , 02181 , 02517 , 03343 , 03344 , 04019 , 04020 , 04194 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 05334 , 05366 , 05517 , 05518 , 05591 , 05592 , 06456 , 06481 , 06603 , 06604 , 06623 , 06624 , 06977 , 06980 , 07500 , 07906 , 07907 , 08279 , 08280 , 08733 , 08734 , 08737 , 08738 , 08861 , 08862 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 10101 , 10102 , 11271 , 11272 , 11305 , 11306 , 11651 , 11652 , 13309 , 13310 , 13344 , 13345 , 14203 , 14204 , 14213 , 14214 , 16609 , 18010 , 18109 , 18110 , 18113 , 18114 , 18213 , 18235 , 18236 , 18614 , 18631 , 20471 , 20948 , 20949 , 20972 , 22161 , 22162 , 22167 , 31411 , 31414 , 32411 , 32412 , 32413 , 32414 , 36031 , 36032 , 36033 , 36034 , 36035 , 36036 , 36037 , 36038 , 36071 , 36072 , 36085 , 36086 , 36087 , 36088 , 36811 , 36812 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 47104 , 47128 , 47155 , 47173 , 47179 , 47211 , 52538


यह भी पढ़ें

ट्रेनों की लेट-लतीफी से परेशान यात्रियों की स्टेशन पर कट रही रात

— सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं।
— होमपेज पर दाईं ओर टॉप पैनल पर Exceptional Trains पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपके पास कई विकल्‍प आएंगे, जिनमें से एक रद्द की गई ट्रेनों (Cancelled Trains) का विकल्‍प भी होगा।
— अगर आपको रद्द ट्रेनों की लिस्‍ट देखनी है तो इस पर क्लिक करें।
— ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प को चुनें और इस पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें

अब कोहरे से लेट नहीं होगी Train, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ रहा Railway



भारतीय रेलवे पूछताछ नंबर से संपर्क करने के लिए 139 पर कॉल करें। ट्रेनों के शेड्यूल, आने और जाने के समय आदि के बारे में पूरा विवरण देखने के लिए आधिकारिक साइट पर जाएं। यात्री किसी और प्रश्न के मामले में मोबाइल एप्लिकेशन एनटीईएस भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Hindi News/ National News / Train Cancellation: देशभर में आज 141 ट्रेनें की गई रद्द, घर से निकलने से पहले चेक करें कैंसिल ट्रेन लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो