scriptKnow how to exchange rs 2000 note who doesn't have a bank account full details RBI | जिनके पास नहीं है बैंक अकाउंट, वो ऐसे बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोट | Patrika News

जिनके पास नहीं है बैंक अकाउंट, वो ऐसे बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोट

locationनई दिल्लीPublished: May 20, 2023 10:57:30 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

2000 Rupee Note: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ₹2000 के गुलाबी नोटों पर बड़ा फैसला लिया और उसे प्रसार से वापस लेने की घोषणा की। ऐसे में सवाल उठता है कि जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है, वह कैसे ₹2000 के नोट को एक्सचेंज करा पाएंगे।

note_2000.jpg

2000 Rupee Note: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ₹2000 के नोट को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। लेकिन यह नोट 30 सितंबर 2023 तक वैध रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वह तत्काल प्रभाव से ₹2000 के नोट जारी करना बंद कर दे। यानी जिनके पास इस समय तो हजार रुपए के नोट से उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा, आरबीआई के अनुसार 2018-19 से ही ₹2000 का नोट छापने बंद कर दिया गया था। उसके बाद देखते ही देखते यह नोट आम आदमी की आंखों से ओझल होता चला गया। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर किसी आदमी के पास ₹2000 का नोट है, और उनके पास बैंक खाता नहीं है, तो इन नोटों को एक्सचेंज करने के लिए उन्हें क्या करना होगा? क्या इसके लिए कोई नियम बनाया गया है?

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.