लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 20 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित, Adani मामले में जेपीसी जांच को लेकर 16 विपक्षी दलों का प्रदर्शन
नई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 12:39:06 pm
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवे दिन एक बार फिर हंगामें के चलते लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 20 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी। इसके बाद बिफरे 16 विपक्षी दलों ने गांधी प्रतिमा पर डानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।


लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 20 मार्च सुबह 11 बजे तक स्थगित, Adani मामले में जेपीसी जांच को लेकर 16 विपक्षी दलों का प्रदर्शन
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के पांचवे दिन शुक्रवार को भी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने रुख पर अड़े रहे हैं। राहुल गांधी से माफी की मांग और अडानी मामले में जेपीसी गठन के मसले पर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार एवं गतिरोध की वजह से इस पूरे सप्ताह संसद में कामकाज सुचारू ढंग से नहीं हो पाया। शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों - लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा और नारेबाजी शुरू हो गई। इस वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। फिर राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही 20 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्ष एकजुट हो गया। और विपक्ष के नेताओं ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद और UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विरोध में शामिल हुए। इसके साथ ही 15 अन्य दलों के दिग्गज नेता इस विरोध में शामिल हुए।