scriptLoksabha Election 2024: एमपी की सभी सीटों पर BJP आगे | MP Loksabha Seat Result, Election 2024, BJP Wins | Patrika News
राष्ट्रीय

Loksabha Election 2024: एमपी की सभी सीटों पर BJP आगे

Loksabha Election 2024: एमपी की सभी 29 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। एमपी की सभी सीटों पर काउंटिंग चल रही है। 

भोपालJun 04, 2024 / 11:38 am

Shambhavi Shivani

loksabha election
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सातों चरणों के मतदान पूरे हो गए हैं। वहीं अब जनता को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। वहीं एमपी की सभी 29 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। एमपी की सभी सीटों पर काउंटिंग चल रही है। भाजपा के खाते में 23 तो कांग्रेस के हिस्से सिर्फ 4 सीटें जाती दिख रही हैं।
अपने बेटे और पार्टी उम्मीदवार नकुल नाथ के शुरुआती रुझानों में पीछे रहने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने कहा, “जो है सो है, हम इसकी जांच करेंगे।” वहीं कांग्रेस के चुनावी रुझानों पर उन्होंने कहा, “हां, मैंने देखा कि पार्टी 214 पर आगे चल रही है। यह अच्छी बात है। यह वही है जो समाचारों में बताया जा रहा है। हम देखेंगे कि वास्तव में क्या होता है।” 

देखें इन सीटों का रुझान (BJP VS Congress)

रीवा लोकसभा सीट – भाजपा के जर्नादन मिश्रा 24498 वोटों से आगे हैं

सीधी लोकसभा सीट- भाजपा के राजेश मिश्रा कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल से आगे चल रहे हैं
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट- यहां कांग्रेस के नकुलनाथ पिछे चल रहे हैं। वहीं भाजपा के बंटी विवेक साहू 12 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं

Hindi News/ National News / Loksabha Election 2024: एमपी की सभी सीटों पर BJP आगे

ट्रेंडिंग वीडियो