नई दिल्लीPublished: May 28, 2023 11:44:19 am
Shaitan Prajapat
Politics on The New Parliament House : पीएम मोदी ने रविवार को देश की नई संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। कांग्रेस सहित 21 विपक्षी पार्टियों ने इस उद्धाटन समारोह के बहिष्कार किया है। नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद आरजेडी और जेडीयू सहित कई पार्टियों ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।
Politics on the new Parliament House : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 28 मई को देश की नई संसद भवन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा और हवन करने के बाद नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ को स्थापित कर दिया। पीएम मोदी सहित बीजेपी के नेता इस दिन को ऐतिहासिक बना रहे है। वहीं, कांग्रेस सहित कई विपक्ष दलों ने संसद की नई इमारत के उद्घाटन का विरोध किया। कांग्रेस, आरजेडी, जेडीएस सहित कई विपक्ष पार्टियों ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति से इसका उद्घाटन करना चाहिए। जेडीयू ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नए संसद के जरिए देश के कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है। वहीं आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत कर दी। आइए जानते है कि नए संसद भवन को लेकर किस-किसने क्या-क्या कहा ?