पोस्टर: ‘गुमशुदा’ राहुल की तलाश, पता बताने पर इनाम!

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में राहुल गांधी की गुमशुदगी की तहरीर देने के बाद पोस्टर चस्पा करने का मामला सामने आया है। रविवार को शहर के कई स्थानों पर राहुल लापता के पोस्टर लगाए गए।

less than 1 minute read
Mar 23, 2015
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने के बाद अब उनके लापता (गुमशुदा) होने की बात चर्चा का विषय बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में राहुल गांधी की गुमशुदगी की तहरीर देने के बाद पोस्टर चस्पा करने का मामला सामने आया है। रविवार को शहर के कई स्थानों पर राहुल गांधी लापता के पोस्टर लगाए गए। साथ ही पोस्टर में तलाश करने वाले को इनाम देने की बात कही गई है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुमशुदा के पोस्टर पूरे दिन चर्चा का विषय बने रहे। इसमें राहुल गांधी के लिए संदेश लिखा है, 'जल्दी घर आ जाओ राहुल मम्मी बहुत परेशान है।' पोस्टर में राहुल की तालाश करने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा की गई है। इसमें कुछ लोगों के नाम भी लिखे हैं। पोस्टर जारी होने और पूरे शहर में चस्पा किए जाने से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।

पोस्टर में किसी भी संस्था या पार्टी का नाम नहीं दिया गया है। पिछले दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की गुमशुदगी की तहरीर शहर कोतवाली में देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी।
गौरतलब है इससे पहले इलाहाबाद में भी कुछ इसी तरह के पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें लिखा था 'राहुल गांधी लापता, पता बताने वाले को किया जाएगा मालामाल'। साथ ही पोस्टर जारी करने वालों ने राहुल के जाने पर चिंता भी व्यक्त की थी। राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने के बाद से ही इस तरह की अफवाहें लगातार चर्चा में बनी रहती है। ऐसे संकट की घड़ी में पार्टी छोड़कर छुट्टी पर जाने को लेकर राहुल गांधी की लगातार आलोचना की जा रही है।
Published on:
23 Mar 2015 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर