scriptRahul Gandhi targeted TMC for Bengal violence, said- their aim is to bring BJP to power | राहुल गांधी ने बंगाल हिंसा के लिए TMC पर साधा निशाना, कहा- उनका मकसद BJP को सत्ता में लाना | Patrika News

राहुल गांधी ने बंगाल हिंसा के लिए TMC पर साधा निशाना, कहा- उनका मकसद BJP को सत्ता में लाना

locationनई दिल्लीPublished: Feb 22, 2023 03:58:44 pm

राहुल गांधी ने आज मेघालय के शिलांग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बंगाल हिंसा के लिए TMC पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने अदाणी सहित कई अन्य मुद्दों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा।

rahul-gandhi-targeted-tmc-for-bengal-violence-said-their-aim-is-to-bring-bjp-to-power.png
Rahul Gandhi targeted TMC for Bengal violence, said- their aim is to bring BJP to power
मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए इसी महीने 27 फरवरी को वोटिंग होना है, जिससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां तेजी से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। इसी बीच आज राहुल गांधी मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "मैंने संसद में भाषण दिया था और PM से कुछ सीधे सवाल पूछे थे। मैंने PM से अदाणी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा। मैंने एक फोटो भी दिखाई जिसमें PM मोदी,अदाणी के साथ उनके विमान में बैठे हैं। PM मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने मुझसे एक प्रश्न पूछा और कहा कि मेरा नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? उन्होंने पूरी चर्चा को टाल दिया।"
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.