scriptस्मॉलकैप में 5 माह की सबसे तेज उछाल, नई ऊंचाई छूकर फिसला निफ्टी 50 इंडेक्स | Sharpest jump in smallcap in 5 months, Nifty 50 index slipped after touching new high | Patrika News
राष्ट्रीय

स्मॉलकैप में 5 माह की सबसे तेज उछाल, नई ऊंचाई छूकर फिसला निफ्टी 50 इंडेक्स

Share Market : फरवरी और मार्च में लुढ़कने के बाद स्मॉलकैप कंपनियों ने अप्रैल, 2024 में जबरदस्त रिकवरी की है। अप्रैल में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी करीब 6 प्रतिशत की तेजी में रहा, जबकि सेंसेक्स-निफ्टी में केवल 1 प्रतिशत की तेजी आई।

नई दिल्लीMay 01, 2024 / 12:08 pm

Shaitan Prajapat

Share Market : फरवरी और मार्च में लुढ़कने के बाद स्मॉलकैप कंपनियों ने अप्रैल, 2024 में जबरदस्त रिकवरी की है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 और स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में अप्रेल में करीब 11.4 प्रतिशत की तेजी आई, जो इंडेक्स में 5 माह की सबसे तेज उछाल है। इससे पहले स्मॉलकैप नवंबर, 2023 में 12 प्रतिशत चढ़ा था। अप्रैल में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी करीब 6 प्रतिशत की तेजी में रहा, जबकि सेंसेक्स-निफ्टी में केवल 1 प्रतिशत की तेजी आई। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि खुदरा निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के दम पर स्मॉल और मिडकैप में तेजी आई है। वहीं, अमरीका में बॉन्ड यील्ड बढ़ने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के दबाव के कारण लार्जकैप का प्रदर्शन कमजोर रहा।

ऑल-टाइम हाई को छूकर फिसला निफ्टी

दिग्गज शेयरो में तेजी के दम पर मंगलवार को निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार दूसरे दिन चढ़ने में कामयाब रहा और दिन के कारोबार में अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। लेकिन कारोबार के अंतिम घंटे में भारी बिकवाली से बाजार लुढक़कर लाल निशान में बंद हुआ। 10 अप्रेल को बनाए 22,775 अंक के पिछले रेकॉर्ड को तोड़ते हुए निफ्टी 22,782 अंक के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। हालांकि कारोबार के अंत में निफ्टी 38 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,605 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 188 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 74,483 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 75,111 अंत तक पहुंच गया था।

इसलिए हुई बिकवाली

बाजार कारोबारियों का कहना है कि यूरोपीय बाजारों में कमजोर शुरुआत, तेजी के बाद बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली और अमरीकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दर संबंधित निर्णय से पहले सतर्कता की वजह से गिरावट को बढ़ावा मिला और बाजार दिन के ऊंचे स्तर से नीचे आ गए। निवेशक इसे लेकर चिंतित हैं कि फेड अपने सख्त नजरिये को बरकरार रख सकता है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे रहने की उम्मीदों को मजबूत करेंगे।

6 माह में ऐसा रहा बाजार का प्रदर्शन

माह सेंसेक्स निफ्टी मिडकैप स्मॉलकैप
नवंबर 4.9 5.5 10.4 12.0
दिसंबर 7.8 7.9 7.6 6.9
जनवरी -0.7 0 5.2 5.8
फरवरी 1.0 1.2 -0.5 -0.3
मार्च 1.6 1.6 -0.5 -4.4
अप्रेल 1.2 1.3 5.7 11.4
(सभी आंकड़े फीसदी में)

Hindi News/ National News / स्मॉलकैप में 5 माह की सबसे तेज उछाल, नई ऊंचाई छूकर फिसला निफ्टी 50 इंडेक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो