scriptShraddha Murder Case Aftab Poonawala confessed to crime in Saket court said he killed Shraddha in anger Police custody extended | साकेत कोर्ट में आफताब पूनावाला ने कबूला जुर्म कहा, गुस्से में कर दी श्रद्धा की हत्या, पुलिस हिरासत चार दिन और बढ़ी | Patrika News

साकेत कोर्ट में आफताब पूनावाला ने कबूला जुर्म कहा, गुस्से में कर दी श्रद्धा की हत्या, पुलिस हिरासत चार दिन और बढ़ी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2022 01:55:06 pm

Aftab Poonawalla Confession श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए सब को चौंका दिया। उसने साकेत कोर्ट में कहाकि, गुस्से में श्रद्धा की हत्या कर दी। साकेत कोर्ट आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत चार और दिन बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस के लिए यह चार दिन बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। क्योंकि पुलिस हिरासत सिर्फ 14 दिन की होती है।

 

shraddha_murder_case.jpg
Shraddha Murder Case : साकेत कोर्ट में आफताब पूनावाला ने कबूला जुर्म 
Shraddha murder case : श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत आज खत्म हो गई है। पुलिस हिरासत को बढ़ने के लिए साकेत कोर्ट में विशेष सुनवाई की गई। साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। आरोपी आफताब पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया था जहां आरोपी ने कोर्ट के सामने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हुए कहा कि, यह सब गुस्से में किया। उससे यह गलती हो गई है। कोर्ट से आरोपी आफताब पूनावाला ने वादा किया कि, अब वह जांच में पुलिस की पूरी मदद करेगा। आफताब के वकील ने बताया कि, अदालत ने इस बयान को अपने रेकॉर्ड पर नहीं लिया। रिपोर्ट के अनुसार, पालीग्राफी टेस्ट के लिए आफताब ने सहमति भी दे दी है। इसके बाद कोर्ट ने टेस्ट की स्वीकृति दे दी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.