scriptthree passengers arrested at delhi airport silver-gold 4 kg worth rs 2 crore recovered | Gold Smuggling In India : दिल्ली एयरपोर्ट पर 2.06 करोड़ की ज्वैलरी जब्त, तीन लोग गिरफ्तार | Patrika News

Gold Smuggling In India : दिल्ली एयरपोर्ट पर 2.06 करोड़ की ज्वैलरी जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Aug 29, 2023 08:39:40 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Gold Smuggling In India : राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में एक बार फिर से दो करोड़ के सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए गए है। यह गहने कुवैत से तस्करी करके लाए जा रहे थे।

Delhi Airport Customs
Delhi Airport Customs

Delhi Airport Customs : राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में एक बार फिर से दो करोड़ रुपए से ज्यादा के सोने और चांदी के गहने जब्त किए गए है। सोना और चांदी के यह आभूषण कुवैत से तस्करी करके लाया जा रहा था। भारतीय सीमा शुल्क विभाग ने कार्रवाई करते हुए इनको नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से बरामद किया है। भारतीय सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया है कि मंगलवार सुबह कुवैत आ रहे तीन यात्रियों की हरकत संदिग्ध लगी और उनकी जब जांच की गई तो 4 किलोग्राम ज्वैलरी बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.06 करोड़ रुपए के आसपास है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.