राष्ट्रीय

MCD चुनाव के लिए वोटिंग कल, दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल आज रहेंगे बंद

कल 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव 2022 की तैयारी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी स्कूल आज शनिवार को बंद रहेंगे। शिक्षा निदेशालय ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी कि माह के दूसरे शनिवार यानी 10 दिसंबर को स्कूल खुले रहेंगे।

नई दिल्लीDec 03, 2022 / 09:52 am

Shaitan Prajapat

mcd elections 2022

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव कल यानी 4 दिसंबर को होने हैं, इसलिए चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल आज बंद रहेंगे। एक आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एमसीडी चुनाव कल होंगे और वोटों की गिनती सात दिसंबर को होगी। इससे पहले दिल्ली में तीन दिन के लिए शराब की बिक्री प्रतिबंधित है, शुक्रवार से रविवार तक दिल्ली में ड्राई डे घोषित किया गया है। चुनाव को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो सेवा के समय में भी बदवावा किया है। रविवार को सुबह 4 बजे से हर आधे घंटे में मेट्रो ट्रेन चलेगी और ये सिलसिला सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।

 


रविवार को 250 वार्ड में पार्षद चुने जाने के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग की तैयारी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी स्कूल आज शनिवार 3 दिसंबर से बंद रहेंगे। शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी कि माह के दूसरे शनिवार यानी 10 दिसंबर को स्कूल खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें

MCD चुनाव: AAP कैंडिडेट का हथियार लहराते हुए डांस का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

 


एमसीडी चुनाव के लिए कल सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। शाम 5.30 तक मतदान किया जाएगा। इस बार 250 वॉर्ड यानी 250 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इस बार चुनाव में 1336 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 709 महिला प्रत्याशी हैं। छह प्रत्याशी पीएचडी हैं और 12 उम्मीदवार ने डिप्लोमा कर रखा है। प्रत्याशियों में 56 फीसदी 12वीं पास हैं। 60 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो कभी स्कूल ही नहीं गए।

यह भी पढ़ें

MCD Election 2022 : AAP पर जेपी नड्डा का हमला, बोले- जेल में खुलवा दिया मसाज सेंटर

 


चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर, जोन 2 एसपी हुड्डा ने बताया कि चुनाव में 30,000 सुरक्षाकर्मियों को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा। चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 13,665 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें से एक केंद्र पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा। वोटिंग से पहले, राज्य निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 493 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए हैं।

 

Home / National News / MCD चुनाव के लिए वोटिंग कल, दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल आज रहेंगे बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.