scriptWfi controversies brij bhushan singh used to called lady wrestlers at delhi lucknow kothi said Physiotherapist | 'महिला रेसलर्स को कोठी पर बुलाते थे', बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक और बड़ी गवाही | Patrika News

'महिला रेसलर्स को कोठी पर बुलाते थे', बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक और बड़ी गवाही

locationनई दिल्लीPublished: Jun 10, 2023 01:06:50 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

WFI Controversies: जगबीर सिंह के बाद एक और गवाह ने बताया की पूर्व चीफ द्वारा महिला पहलवानों को दिल्ली-लखनऊ की कोठी में बुलाया जाता था। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने जो आरोप लगाए हैं वे 100 प्रतिशत सही हैं।

wrestlers_protest_.jpg
'महिला रेसलर्स को कोठी पर बुलाते थे', बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक और बड़ी गवाही

WFI Controversies: रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ एक और बहुत बड़ी और नई गवाही सामने आई है। रेफरी जगबीर सिंह के बाद अब फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत मलिक ने भी दावा कर दिया है कि रेसलर्स के आरोप 100 फीसदी सही हैं। उनको सताया जाता था, शारीरिक शोषण होता था। काफी समय से रेसलिंग से जुड़े रहे फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत मलिक का यह दावा सिंह के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।मलिक ने आगे कहा कि लगभग 100 रेसलर्स का मानसिक और शारीरिक शोषण हुआ है। यह लंबे समय से चल रहा था। दिल्ली-लखनऊ की कोठी पर वो महिला पहलवानों महिला पहलवानों को बुलाते थे और जो रेसलर वहां जाने से मना करती थी, उसे बिना कोई जायज कारण बताए, मैच खेलने से रोक दिया जाता था। इसीलिए इस गंभीर मामले पर पहले किसी ने आवाज नहीं उठाई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.