scriptसीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं पर छाया ग्रहण | CBSE board exams take over | Patrika News
नीमच

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं पर छाया ग्रहण

कोरोना वायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम स्थगितकोरोना के चलते सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा स्थगित

नीमचMar 20, 2020 / 01:38 pm

Mukesh Sharaiya

Neemuch

नीमच.

नीमच. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना वायरस के चलते बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम रोक दिया है। बोर्ड द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद गुरुवार को उत्तर पुस्तिकाएं जांचने पहुंचे शिक्षकों को वापस लौटना पड़ा।
सीबीएसई की वार्षिक परीक्षाओं पर कोरोना वायरस का कहर दिखाई देने लगा है। कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं पूरी हो चुकी है। कक्षा 12वीं के तीन पेपर शेष बचे हैैं। इस बीच कोरोना वायरस के चलते सीबीएसई बोर्ड ने 19 से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। स्थगित परीक्षाएं कब होंगी इस बारे में 31 मार्च के बाद आदेश जारी किए जाएंगे। इसी के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य भी रोक दिया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य भी 31 मार्च के बाद ही होगा। इस संबंध में बोर्ड द्वारा एक अप्रेल को आदेश जारी किए जाएंगे। गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सीबीएसई बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने पहुंचे शिक्षकों को लौटा दिया गया। उन्हें यह नहीं बताया गया कि अब कॉपियां जांचने कब आना है। इतना भर बताया गया कि इस संबंध में जो भी बोर्ड के आदेश प्राप्त होंगे उससे अवगत करा दिया जाएगा।

Home / Neemuch / सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं पर छाया ग्रहण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो