scriptनवजात के लिए महिलाओं ने किया ऐसा काम कि … | For the newborn, women did such a thing that... | Patrika News
नीमच

नवजात के लिए महिलाओं ने किया ऐसा काम कि …

महावीर इंटरनेशनल केन्द्र व प्रियदर्शिनी ने किया कार्यक्रम

नीमचMay 16, 2022 / 01:49 am

Mukesh Sharaiya

नवजात के लिए महिलाओं ने किया ऐसा काम कि ...

अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस पर नवजात शिशुओं को बांटे बेबीकिट।

नीमच. अंतरराष्ट्रीय मातृत्व दिवस पर जिला चिकित्सालय जनाना वार्ड में बेबीकिट वितरण महावीर इंटरनेशनल केन्द्र व प्रियदर्शिनी नीमच द्वारा रिजनल काउंसल चेयरमैन सूरजमल अग्रवाल के सहयोग से जिला चिकित्सालय मे 50 हाईजैनिक बेबीकिट नवजात शिशुओं को वितरित किए गए।
जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को बांटे बेबीकिट
इस दौरान बच्चों की माताओं को बताया गया कि नवजात बच्चों को इंफेक्शन न हो इसके लिए यह हाइजैनिक बेबीकिट उपयोगी है। अपैक्स द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला चिकित्सालय में शिशु वह मातृजनाना तीन वार्डों में बेबीकिट वितरण किया गया। मध्यप्रदेश रिजन 7 के मनोहरलाल बम्ब गवर्निंग काउंसिल सदस्य सूरजमल अग्रवाल रिजनल काउंसिल ने कहा कि एपेक्स द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट्स को सभी सदस्याएं सहयोग देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि कोई भी कार्यक्रम गरिमामय हो। महावीर इंटरनेशनल केन्द्र नीमच की जोन कोर्डिनेटर रतलाम, नीमच, मंदसौर आशा सांभर ने कहा कि बच्चा स्वस्थ रहे तो मां प्रसन्न होती है। एक मां की जान हमेशा शिशुओं में रहती है, अगर शिशु प्रसन्न तो मां प्रसन्न रहती है। शिशुओं की सुरक्षा मां का प्रथम कर्तव्य है। महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शनी अध्यक्ष रेखा जैन ने माताओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। साथ ही हाइजैनिक बेबी किट उपयोग में लाने व बच्चे को 6 माह तक मां का दूध पिलाने की सलाह दी। मां भी स्वस्थ रहें और बच्चे की भी देखभाल का ध्यान रखे। कार्यक्रम में उपस्थित महावीर इंटरनेशनल केन्द्र प्रियदर्शिनी नीमच अध्यक्ष रेखा अनुराग जैन, सचिव निलिमा भंडारी, कोषाध्यक्ष मंजु मेहता, संगठन मंत्री संतरा वीरवाल, माया वीरवाल, रमा चौधरी, सपना कोठीफोड़ा, प्रियंका पितलिया, रेखा चौधरी, संगीता नाहर, राजेन्द्र मेहता, अनुराग जैन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो