scriptकोरोना वायरस संक्रमण के चलते शहर में होम डिलीवरी शरू | Home delivery starts in the city due to Corona virus infection | Patrika News
नीमच

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शहर में होम डिलीवरी शरू

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शहर में होम डिलीवरी शरू

नीमचMar 29, 2020 / 01:11 pm

Virendra Rathod

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शहर में होम डिलीवरी शरू

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शहर में होम डिलीवरी शरू

नीमच। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में 14 अप्रेल तक टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है। कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे के मार्गदर्शन में लॉक डाउन अवधि में आम उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने की सुविधा जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई है। इसमें नीमच, मनासा, सिंगोली, जावद, कुकडेश्वर, रामपुरा एवं खोर के खाद्य प्रतिष्ठानों द्वारा उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री उनके घरों तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आवश्यक खाद्य सामग्री की होम डिलेवरी की व्यवस्था रहेगी। नीमच में होम डिलीवरी के लिए कॉल करें। आम उपभोक्ता नीमच में गोयल जनरल स्टोर्स 9425328323, गोयल बेस्ट प्राईस 9424530983, धाकड मार्ट 8399305434, एक्सपर्ट मार्ट 9424530983, कन्हैया प्रोविजन 9425973176, विशाल मार्ट 7566578888, सिटी बाजार 9425044266, आहुजा जनरल स्टोर्स 7089072910, गायत्री मार्ट 9406867377, जीआरण्मार्ट 6263171566, आदिनाथ किराना 9424040952 एवं पटेल ट्रेडर्स नीमच के मोबाईल नम्बर 9179880762 पर कॉल, वाट्सअप मेसेज कर घर पर ही सामग्री प्राप्त कर सकते है। उपभोक्ताओं को होम डिलेवरी का चार्ज अलग से देना होगा।

मनासा में होम डिलीवरी की सुविधा
मनासा में उपभोक्ता खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी के लिए गांधी सुपर बाजार मोबाइल नंबर 7694895594, गणेश ट्रेडर्स 9009002801, तुलसी किराना बाजार 9617108235, रामेश्वर किराना 9425123329, रामानुज जगदीशचंद्र झंवर 9425922213, धाकड मार्ट 9977097255, सारडा एजेन्सी मनासा 9630586898, दिनेश किराना 9425440870, सारडा ट्रेडिंग 9425922845 एवं मंत्री बदर्स मनासा मोबाइल नंबर 9425922166 पर कॉल/ वाट्सअप मेसेज करए घर पर ही खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी प्राप्?त कर सकते है।

जावद में होम डिलीवरी की सुविधा
इसी तरह लॉकडाउन के दौरान जावद में आम उपभोक्ता जावद के महावीर प्रोवीजन 6260252419, चन्देल किराना 9425123385, सोमानी प्रोविजन 9406675949, शंकर प्लाजा 7389879010, महेश किराना 9425975460, कुतुबी किराना 9425975636 एवं काठेड किराना जावद के मोबाईल नम्?बर 94259975631 पर कॉलए वाट्सअप मेसेज कर खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी प्राप्त की जा सकती है। इसी तरह खोर में गोयल जनरल स्टोर्स विक्रम नगर खोर के मोबाइल नंबर9425106923, सिंगोली में नाथुलाल भंवर लाल तिलिस्वा चौराहा सिंगोली के मोबाईल नम्बर 9407162401 एवं विनित ट्रेडर्स स्टेट बैंक के सामने सिंगोली के मोबाइल नंबर 9424035967 पर कुकडेश्वर के सर्वोत्तम मार्ट कुकडेश्वर 9926079090 एवं रामपुरा के प्रीतम कुमार नरेश कुमार रामपुरा के मोबाईल नम्बर 9977097255 पर कॉल वाट्सअप मेसेज भेंज करए खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी प्राप्त की जा सकती है।

Home / Neemuch / कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शहर में होम डिलीवरी शरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो